
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत नि:शुल्क ह्दय रोग निदान शिविर 17 मई को
गुना 16 मई 2025
जिला स्वास्थ्य समिति गुना के तत्वाधान में 0 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत अरविंदो हॉस्पिटल, इंदौर के सहयोग से नि:शुल्क ह्दय रोग निदान शिविर का आयोजन 17 मई 2025 को किया जायेगा।
प्रबंधक, आरबीएसके, गुना श्रीमती विनिता सोनी ने बताया कि डीईआईसी सेंटर, जिला चिकित्सालय परिसर गुना में आयोजित शिविर में अरविंदो मेडिकल कॉलेज के हृदय रोग विशेषज्ञ द्वारा समस्त जन्म से 18 वर्ष के संभावित हृदय रोग के बच्चों का नि:शुल्क इकोग्राफी की जाएगी एवं हृदय रोग की पुष्टि होने पर उक्त हॉस्पिटल द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सर्जरी हेतु एस्टीमेट बनाए जाएंगे।
जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट