
इकौना श्रावस्ती,
प्राथमिक विद्यालय खरगौरा बस्ती में प्रधानाध्यापक कविता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में घर-घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए बच्चों ने गांव में प्रभात फेरी निकाली बच्चों ने उद्घोष किया भारत माता की जय, अमृत महोत्सव अमर रहेl
इस दौरान प्रधानाध्यापक अमिता श्रीवास्तव ने कहा कि
हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अगस्त को लोगों से अपनी-अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल की फोटो को तिरंगे से बदलने का आह्वान कियाl इसके अतिरिक्त शैक्षणिक संस्थान हर घर तिरंगा से जुड़ी चित्रकला प्रतियोगिताएं, क्विज और अन्य प्रतिस्पर्धाएं आयोजित कर रहे हैंlउनका मकसद इस तरह भारतीयों में देशभक्ति की भावना का संचार करना हैl हालांकि घर पर तिरंगा फहराने की कड़ी में लोगों से अपेक्षा की जाती है कि वह झंडा नीति यानी फ्लैग कोड ऑफ इंडिया के नियम-कायदों का ध्यान रखेंगेl मसलन फ्लैग कोड ऑफ इंडिया 2022 के तहत राष्ट्रीय ध्वज को उल्टा या जमीन से छूते हुए और सिंगल फ्लैग पोल से नहीं फहरा सकते हैंl इस कड़ी में यह भी ध्यान रखना है कि तिरंगे की सुरक्षा में ऐसे कदम भी नहीं उठाए जाएं जो उसे क्षतिग्रस्त कर देंll इसके अलावा तिरंगे को शरीर पर लपेटा नहीं जा सकता हैl
उसे बतौर रूमाल इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं यानी रूमाल पर तिरंगे को नहीं छाप सकते है और ना ही किसी अन्य पोशाक के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैंlवहीं शिक्षक जयप्रकाश त्रिवेदी ने कहा 2 अगस्त से शुरू हो चुका है हर घर तिरंगा अभियानlआजादी का अमृत महोत्सव 13 से 15 अगस्त के बीचlझंडा नीति का पालन कर घर-घर फहराएं तिरंगा l उक्त अवसर पर अमित सुरोठियया ,श्रेया श्रीवास्तव ,मधुबाला श्रीवास्तव तथा विद्यालय के बच्चे एवं अभिभावक मौजूद रहेl
शिवा जायसवाल
जिला संवाददाता श्रावस्ती।