
स्लग: संजय जलाशय तालाब में डूबने से 10 वर्षीय बालक की मौत
स्थान: पीथमपुर धार
जिला ब्यूरो चीफ अमजद पटेल
औद्योगिक क्षेत्र/ पीथमपुर के संजय जलाशय में गुरुवार को दुखद घटना हो गई। लगभग 10 वर्षीय बालक कार्तिक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। कार्तिक व उसके हम उम्र दोस्त तालाब घर से बिना बताए तालाब पर आए थे। तालाब में पांव फिसलने पर कार्तिक डूबने लगा तभी साथ आए उसके दोस्तो ने उसे बचाने की कोशिश की ऐसे में बचाने गए बच्चे भी डूबने लगे। बच्चो को डूबते देख पास ही काम करने वाले मजदूरों ने तालाब में छलांग लगा कर दो बच्चो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया
। परंतु कार्तिक को नही बचा पाए। पुलिस को सूचना मिलते ही तुरंत एक टीम मौके पर पहुंच गई व कार्तिक का शव तालाब से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भीजवाया गया। मृतक कार्तिक की मां ठेला लगाकर सब्जी बेचने का काम करती है। जांच अधिकारी उपनिरीक्षक के के चौहान ने बताया की कार्तिक उसके कुछ दोस्तो के साथ तालाब में घूमने आया था। व किनारे पर नहाने उतरा था । तभी गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। पुलिस द्वारा मर्ग कायम मौके पर पंचनामा बना करके लाश पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दी गई है।
बाइट: के के चौहान (उपनिरीक्षक सेक्टर 1)
पीथमपुर
अमजद पटेल
9926260296