ललित मोदी और सुष्मिता सेन की रिश्ते के खुलासे के बाद ट्विटर पर लोगों ने अलग ही माहौल बना दिया

ललित मोदी (Lalit Modi) ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के साथ शादी का ऐलान कर सनसनी फैला दी. लेकिन, कुछ ही देर में गलती सुधारते हुए केवल डेटिंग (Dating) करने की बात कहने लगे. वैसे, भारत सरकार की ओर से भगोड़ा घोषित किए जा चुके हैं. तो, ज्यादा कुछ कहने को बाकी रह भी नहीं जाता है.

 

बिजनेसमैन और आईपीएल के फाउंडर रहे ललित मोदी (Lalit Modi) ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन से शादी का ऐलान किया था. ललित मोदी ने सुष्मिता सेन के साथ मालदीव और सर्दिनिया में बिताए गए पलों की तस्वीरें साझा की हैं. जिसमें ललित मोदी ने लिखा कि परिवार के साथ मालदीव और सर्दिनिया के टूर से वापस लंदन आ चुका हूं. आखिरकार एक नई जिंदगी की शुरुआत सुष्मिता सेन की साथ की है. इस ट्वीट के बाद ही ललित मोदी और सुष्मिता सेन सोशल मीडिया पर हॉट ट्रेंड टॉपिक बन गए.

 

हालांकि, कुछ ही देर बाद एक दूसरे ट्वीट में ललित मोदी ने सफाई देते हुए कहा कि ‘उन्होंने अभी शादी नहीं की है. वो केवल सुष्मिता सेन को डेट कर रहे हैं. वो भी (शादी) एक दिन हो ही जाएगी.’ वैसे, क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेटर ललित मोदी ने सुष्मिता सेन के साथ कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं. तो, अटकलों का दौर शुरू होना ही था. सोशल मीडिया पर यूजर ललित मोदी से भारत आने की मांग करने लगे हैं. बता दें कि ललित मोदी पर बीसीसीआई और आईपीएल में वित्तीय हेर-फेर के आरोप लगे थे. जिसके बाद वह देश छोड़कर भाग गए थे.

 

 

ललित मोदी के ट्वीट करते ही उस पर सोशल मीडिया यूजर्स के ढेरों रिएक्शंस आने लगे. एक सोशल मीडिया यूजर ने ललित मोदी के मजे लेते हुए लिखा कि ‘भारत नहीं आओगे सर जी.’

एक यूजर ने लिखा कि ‘सुष्मिता सेन का गलत ट्विटर हैंडल टैग किया. उसे बेटर हाफ बता दिया, जबकि तुम उसे केवल डेट कर रहे हो. इतनी गलतियां तो मैं अपने कॉलेज असाइनमेंट में नहीं करती थी.’

एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ‘लोगों को जलन हो सकती है. लेकिन, आदमी अपनी जिंदगी अपनी मर्जी से ही जीता है. फिर वो ललित मोदी हो या विजय माल्या. लाइफ जियो तो किंग साइज जियो.’

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है कि ‘एक दम से वक्त बदल दिया. जज्बात बदल दिए. अभी कुछ दिनों पहले तक ही सुष्मिता सेन मॉडल और एक्टर रोहमन शॉल को डेट कर रही थीं. और, आज ललित मोदी…बहुत नाइंसाफी है.’

वहीं, एक यूजर ने लिखा है कि ‘ये लोग अभी डेट ही कर रहे हैं. क्यों शादी की बधाईयां दे रहे हो? जब शादी की खबर सुष्मिता सेन की ओर से आए, तभी पक्की मानना. इसका कोई भरोसा नहीं है. पैग लगाकर भी ट्वीट कर देता है.’

कौन है ललित मोदी?

ललित मोदी एक मशहूर बिजनेसमैन हैं. जो दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई की इंडियन प्रीमियर लीग के पहले चेयरमैन थे. और, तीन साल तक आईपीएल के कमिश्नर रहे थे. ललित मोदी 4000 करोड़ से ज्यादा की मार्केट वैल्यू रखने वाली कंपनी मोदी इंटरप्राइजेज के प्रेसिडेंट हैं. आईपीएल को ललित मोदी का ही सपना माना जाता है.

किन आरोपों में घिरे हैं ललित मोदी?

2010 में ललित मोदी पर आईपीएल में भ्रष्टाचार करने के आरोप लगे थे. ललित मोदी पर आईपीएल में दो टीमों की नीलामी में गलत तरीके अपनाने के आरोप लगे थे. इसके साथ ही उन पर बीसीसीआई के फंड में वित्तीय हेर-फेर करने के आरोप भी लगे थे. ललित मोदी पर आरोप था कि उन्होंने आईपीएल के लिए विदेशी कंपनी को दिए एक ठेके में 100 करोड़ से ज्यादा की घूस ली थी. 2010 में ललित मोदी को आईपीएल कमिश्नर के पद से हटा दिया गया था. आरोपों के सही पाए जाने के बाद ईडी के कार्रवाई से पहले ही वह लंदन भाग गए थे. मनी लॉन्ड्रिंग जैसे आरोपों से घिरे ललित मोदी के प्रत्यर्पण को लेकर सरकार लंबे समय से कोशिश कर रही है.

ललित मोदी का राजनीतिक प्रभाव

ललित मोदी को राजस्थान की भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का करीबी माना जाता है. हालांकि, उनके कई भाजपा नेताओं से संबंध रहे हैं. भाजपा की दिवंगत नेता सुषमा स्वराज भी ललित मोदी को वीजा देने के मामले में विवादों से घिर गई थीं. सुषमा स्वराज ने ‘ललित मोदी की पत्नी के कैंसर पीड़ित होने पर उनके इलाज के लिए मानवीय आधार पर उन्होंने ब्रिटेन से वीजा देने की बात कही थी.’ इसी साल ललित मोदी के ऊपर फिल्म बनाए जाने का भी ऐलान किया गया है. फिल्म प्रोड्यूसर विष्णु वर्धन इंदूरी ने ललित मोदी पर लिखी गई किताब Maverick Commissioner: The IPL – Lalit Modi Saga के आधार पर फिल्म बनाने का ऐलान किया था.

Leave a Comment