


इंडियन टीवी न्यूज़ से योगेश प्रजापति की रिपोर्ट
शुजालपुर
संघ के स्थापना दिवस व दशहरा पर्व के उपलक्ष में रविवार को मंडी के गणेश बस्ती का पथ संचलन निकला गया, पथ संचलन की शुरुआत राम मंदिर के पीछे स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रांगण से हुई, संघ की पारंपरिक वेशभूषा में घोष की थाप पर युवा कदमताल करते हुए निकले, जो गणेश मंदिर मार्ग, वेयर हाउस रोड, लोहिया मार्ग, भांजी भाई मार्ग होते हुए कृषि उपज मंडी प्रांगण क्रमांक 3 में पहुंचें, जहां पथ संचलन का समापन किया गया, शासकीय प्राथमिक विद्यालय में नगर कार्यवाहक कैलाश यादव ने मंत्रोच्चार के बीच शस्त्र पूजन किया, इसके बाद बौद्धिक व प्रार्थना संपन्न हुई।
बाईट कैलाश यादव