
बैंक सम्बन्धित दी गयी जानकारी
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
करमा/सोनभद्र।स्थानीय ब्लाक स्थित ग्राम जुड़वरिया में शनिवार को उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक द्वारा चौपाल लगाकर बैंक द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी किसानों को दी गई, जिसमें के सी सी बनवाने, खाता खोलने, के वाई सी कराने आदि में आ रही समस्याओं के निराकरण की जानकारी दी गयी, बैंक द्वारा विभिन्न तरह की दी जाने वाली बीमा पालिसी के सम्बन्ध मे लोगों को जानकारी दी गयी, बैंक द्वारा लिए गये ऋण की समय से अदायगी से होने वाले लाभ की जानकारी दी गयी, उक्त अवसर पर शाखा प्रबंधक करमा नीरज सिंह के अलावा शाखा प्रबंधक इमली पुर,मगरदहा व ग्रामीण उपस्थित रहें।