
थाना सिरौल पुलिस ने वाहन चेकिंग में कार सवार दो गांजा तस्करों को पकड़कर उनसे 08 किलो 100 ग्राम गांजा किया जप्त
ग्वालियर। दिनांक 17.05.2024 – *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे)* के निर्देश पर ग्वालियर जिले में अवैध मादक पदार्थो की खरीद-फरोख्त करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में *अति. पुलिस अधीक्षक (पूर्व/यातायात/अपराध) श्री कृष्ण लालचंदानी(भापुसे)* द्वारा अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में रेंडम वाहन चेकिंग करने एवं अवैध मादक पदार्थो की खरीद-फरोख्त करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुक्रम में *सीएसपी विश्वविद्यालय सुश्री हिना खान* के मार्गदर्शन में *थाना प्रभारी सिरौल निरीक्षक गोविन्द बगौली* के द्वारा दिनांक 16/17.05.2025 की दरमियानी रात्रि को थाना बल की टीम को फूटी कॉलोनी पर संदिग्ध वाहनों को चेक करने हेतु लगाया गया। दौराने चेकिंग पुलिस टीम को एक कार आती हुई दिखी, जिसने पुलिस चेकिंग को देखकर कार चालक द्वारा कार को पीछे वापस करने लगा, जो संदिग्ध प्रतीत होने पर मुस्तैदी के खड़े पुलिस जवानों द्वारा उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। कार के अंदर पुलिस टीम को दो व्यक्ति बैठे मिले, जिनसे पुलिस टीम द्वारा नाम पता पूछने पर कार चालक ने स्वयं को बल्ला का डेरा, थाना डबरा सिटी जिला ग्वालियर तथा दूसरे ने ग्राम जौरा थाना भितरवार जिला ग्वालियर का रहने वाला बताया। पुलिस टीम को कार चालक की बगल वाली सीट पर बैठे व्यक्ति के पैरों के आगे विमल पान मसाला लिखा कपड़े का बैग रखा मिला। जिसे खोलकर चेक किया तो उसमें चार पैकेट प्लास्टिक के टेप से लिपटे हुये रखे मिले। उक्त चारों पैकेटों को खोलकर देखा तो चारों पैकेटों में मादक पदार्थ गांजा भरा हुआ मिला जिसकी तौल कराने पर उसका वजन 08 किलो 100 ग्राम कीमती 81 हजार रूपये का होना पाया गया। पकड़े गये दोनों आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से तीन मोबाइल मिले। पकड़े गये दोनों आरोपियों का यह कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय होने से दोनो आरोपीगणों से 08 किलो 100 ग्राम गांजा मय बेग, एक स्विफ्ट कार क्र0 एमपी-07-जेडजे-2029 तथा तीन एन्ड्रायड मोबाइल को विधिवत जप्त किया गया। पकड़े गये दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सिरोल में अप0क्र0-103/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
*जप्त मशरूका:-* अवैध मादक पदार्थ 08 किलो 100 ग्राम गांजा मय बेग, एक स्विफ्ट कार क्र0 एमपी-07-जेडजे-2029 तथा तीन एन्ड्रायड मोबाइल कुल जप्त मशरूका कीमती लगभग 09 लाख 31 हजार रूपये का विधिवत जप्त किया।
*सराहनीय भूमिका:-* थाना प्रभारी सिरोल निरी0 गोविन्द बगौली, उनि0 उपेन्द्र सिंह, सउनि0 कोकसिंह, प्र.आर0 असीमकृष्ण, प्र.आर0 उमेश, प्र.आर0 नरेश, आर0 महेश, आर0 बलराम, आर0 ध्यानेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।
रिपोर्ट गजेन्द्र सिंह यादव