मैनकाइंड फार्मा कंपनी ने सामाजिक कर्तव्य निभाया
शहडोल। यु तो परिवार के किसी सदस्य की क्षति पूर्ति पैसे से पुरी नही की जा सकती परंतु शोकाकुल परिवार को जितनी भी आर्थिक सहायता व संवेदना परिवार को दी जाये उतनी ही कम है। इसी कड़ी में मैनकाइंड फार्मा ने संकल्प लिया था कि यदि कोरोना काल मे मरीजो की सेवा करते हुए कोई कोरोना योद्धा डॉक्टर या मेडिकल स्टोर के मालिक या कोई पुलिस कर्मी कोरोना से मृत्यु हो जाती है। तो उनके आश्रितओ को 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेंगे। अपने संकल्प को पुरा करते मैनकाइंड फार्मा कंपनी के तरफ से ओपियम अमलाई जिला शहडोल के कोरोना योद्धा स्वर्गीय नरेन्द्र सिंह (फोर्थ क्लास कर्मचारी) जिनकी मृत्यु कोरोना से हो गयी थी। उनके पुत्र वीरेंद्र सिंह को ₹ 2,00,000 रूपये का चेक कंपनी द्वारा सोमवार को दिया गया। इस दौरान शहडोल विभाग के डॉक्टर बी बी एस चौहान, यूके मिश्रा, डॉक्टर ओपी सिंह, डॉक्टर जी एस चौहान, एसपी साकेत, संजय सिंह, के साथ मेडिकल जनरल स्टोर के संचालक दीपक सचदेव और मैनकाइंड फार्मा कंपनी के कर्मचारी विमलेश कुमार (DRM), अंकित सिंह बघेल शामिल रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट शहडोल से
बीके तिवारी