
ठेकेदार की लापरवाही से गरीब किसान की मौत ,ठेकेदार फरार
हरगांव-सीतापुर:- थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कुर्मीनपुरवा मजरा बरियाडीह मे आज दोपहर लगभग 12बजे खेत मे लगे यूकेलिप्टस पेड को लकड़ी ठेकेदार अपने मजदूरों से कटवा रहा था तभी अपने खेत में गन्ने की गुड़ाई कर रहे रामगोपाल उम्र लगभग 25पुत्र केदारी लाल निवासी कुर्मीनपुरवा मजरा बरियाडीह के सिर पर भारी भरकम यूकेलिप्टस का पेड़ गिर गया जिससे घटनास्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया मरते देख लकड़ी ठेकेदार अपने मजदूरों सहित भाग निकला गाँव वालों के मुताबिक लकड़ी ठेकेदार राशिद निवासी शेरपुर सरावां थाना हरगांव का था गाँव के किसी निवासी ने मृतक के भाई को सूचना दी तब मृतक के भाई ने हरगांव पुलिस को जानकारी दी सूचना पाकर हरगांव पुलिस घटनास्थल पर जा पहुंची जिसनें शव को पोस्ट मार्टम के लिए सीतापुर भेजा तथा सम्बन्धित लेखपाल को भी बुलाया ताकि पीड़ित परिवार को शासन से मिलने वाली सुविधाओं को मृतक के परिजन पा सकें थाना प्रभारी डी पी शुक्ला ,एस एस आई मनोज कुमार सिंह मय पुलिस फोर्स के साथ उपस्थिति थे थाना प्रभारी हरगांव डी पी शुक्ला ने बताया कि मामलें की तहरीर मिलने पर आवश्यक कारवाई की जायेगी।
अनुराग दीक्षित इंडियन टीवी चैनल न्यूज़ ब्यूरो चीफ सीतापुर