
खनियाधाना से बड़ी खबर: छात्रा को बहला-फुसलाकर ले जा रहा था युवक लव जिहाद का मामला हुआ दर्ज
दिन भर कि जहोजहद के बाद विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल के कार्यकर्ताओ के थाना घेराव से आरोपी पर हुआ लव जिहाद का मामला दर्ज जिस में विश्व हिंदी परिषद के जिला अध्यक्ष जिला मंत्री आदि कार्यकर्ताओ ने करवाया मामला दर्ज
खनियाधाना के ग्राम गुड़र की छात्रा को बहला – फुसलाकर भागा ले जा रहा था आरोपी हिंदू संगठनों ने किया था थाने का घेराव
खनियाधाना तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम गुड़र निवासी एक छात्रा को बहला – फुसलाकर भागा ले जाने का एक मामला आज घटित हुआ जिसकी सूचना मिलते ही खनियाधाना पुलिस द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए खनियाधाना बस स्टेंड से युवक एवं युवती को अभिरक्षा में ले लिया गया जैसे ही इस घटना की सूचना हिंदू संगठनो को मिली तुरंत ही सैकड़ों की संख्या में हिंदू संगठनो के कार्यकर्ता खनियाधाना थाना पहुंचे और आरोपी पर कठोर कार्यवाई करने की मांग करने लगे खनियाधाना थाने पर कोई भी महिला पुलिसकर्मी ना होने की वजह से पीड़ित छात्रा को बयान नहीं हो पा रहे थे थाना प्रभारी खनियाधाना तीमेश छारी द्वारा इस घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को दी गई पुलिस अधीक्षक द्वारा तुरंत करेरा थाने में पदस्थ जूली तोमर को खनियाधाना पहुंचकर युवती के बयान लेने के लिए निर्देशित किया गया जूली तोमर द्वारा बयान लेने पश्चात आरोपी पर विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया फिलहाल पुलिस कार्रवाई जारी है खनियाधाना पुलिस द्वारा अन्य पहलुओं की जांच की गई और मामला दर्ज कर लिया गया
खनियाधाना संवाददाता आरती झा की रिपोर्ट जिला शिवपुरी मध्यप्रदेश