मड़ियाहूं पीजी कॉलेज मड़ियाहूं में दिनांक 26मार्च 2023 को 31वां दो दिवसीय विश्वविद्यालीय रोवर्स /रेंजर्स समागम 2023 कार्यक्रम का आज भव्य समापन समारोह हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि मड़ियाहूं विधानसभा के यशस्वी विधायक श्री आर के पटेल ने किया और विशिष्ट अतिथि मड़ियाहूं की लोक प्रिय पूर्व विधायक डॉ लीना तिवारी ,विश्वविद्यालयीय रोवर्स रेंजर्स संयोजक डॉ जगदेव जनपद संयोजक डॉअजय कुमार दुबे ने माँ सरस्वती का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आरम्भ किया। मुख्य अतिथियों का स्वागत प्राचार्य प्रोफेसर एसके पाठक ने अंगवस्त्रम एवम प्रतीक चिन्ह देकर किया। इसी के साथ दो दिवसीय विश्वविद्यालयीय रोवर्स/ रेंजर्स रैली मे छात्र छात्राओं के प्रदर्शन का सिलसिला प्रारम्भ हुआ। पूरे दिन चले कार्यक्रम में रोवर्स रेंजर्स की टीमों ने अपने प्रदर्शन को उत्कृष्ट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मेजबानी कर रहे मड़ियाहूं पीजी कॉलेज मड़ियाहूं की रोवर्स रेंजर्स टीमों की अगुवाई में विभिन्न महाविद्यालयों से जुड़ी टीमों ने मार्च पास्ट कर स्काउट झंडा व मुख्य अतिथि को सलामी दी। टीमों के बीच पोस्टर क्विज एवं निबंध प्रतियोगिता ,मार्च पास्ट एवं गांठबंधन, समूह गान ,नाट्य प्रतियोगिता ,इत्यादि प्रतियोगिताएं कराई गई। मुख्य अतिथि वर्तमान विधायक डॉक्टर आर के पटेल ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अनुशासन और सेवा की भावना से जीवन में श्रेष्ठता हासिल होती है।
। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक डॉ लीना त्रिपाठी ने कहा कि छात्र जीवन की सीख आपके पूरे जीवन भर काम देती है। , डॉ अजय कुमार दुबे ने विजेता टीमों को बधाई देते हुए रोवर्स रेंजर्स की महत्ता तथा जीवन में अनुशासन के महत्व को रेखांकित किया ।महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ एस के पाठक ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि सेवा के बदले समाज की ओर से प्रशंसा और तिरस्कार दोनों मिलता हैं। यह एक कठिन कार्य होता है लेकिन सेवा देने वाले व्यक्ति के अन्दर एक विशेष उर्जा व आनंद की अनुभूति भी होती है । और विजेता टीमों को हार्दिक शुभकामनाएं दिए। और आयोजन सचिव डॉ सुजीत कुमार पटेल ने कहा कि विश्वविद्यालयीय रोवर्स रेंजर्स समागम में जनपद गाजीपुर और जनपद जौनपुर की कुल आठ टीमें प्रतिभाग की हैं और डॉ सुजीत कुमार पटेल ने बताया कि इस दो दिवसीय रोवर्स रेंजर्स समागम में रोवर्स में प्रथम स्थान पीजी कॉलेज गाज़ीपुर और रेंजर्स मे प्रथम स्थान राजकीय महिला पीजी कॉलेज गाज़ीपुर व मड़ियाहूं पीजी कॉलेज मड़ियाहूं को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। और द्वितीय स्थान रोवर्स मे स्वामी सहजानंद पीजी कॉलेज गाज़ीपुर और रेंजर्स मे पीजी कॉलेज गाज़ीपुर और तिलकधारी पीजी कॉलेज को संयुक्त रूप से मिला है प्रथम स्थान प्राप्त टीमें कल दिनाँक 27 मार्च 2023 को कुलभास्कर आश्रम डिग्री कॉलेज प्रयागराज में होने वाले अंतरविश्वविद्यालयीय/प्रादेशिक रोवर्स रेंजर्स समागम कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए प्रस्थान करेंगे ।
कार्यक्रम रोवर्स/ रेंजर्स के एसओसी वाराणसी मंडल डी ओ सी गाजीपुर डीटीसी गाइड आयशा तरन्नुम और ज्ञान चंद चौहान अजय चौहान मनोज विश्वकर्मा निखिल चौरसिया आंसू दुबे इत्यादि प्रशिक्षक उपलब्ध रहे ।प्रोफेसर आंजनेय पांडे , प्रोफ़ेसर अजय कुमार वर्मा , डॉ जे पी दुबे, डॉ विजय चतुर्वेदी , डॉ कुमार प्रणव वर्मा ,डॉ जेपी शुक्ला , डॉ त्रिपुरारी उपाध्याय, डॉ दया सिंधु ,डॉ विवेक कुमार सिंह ,डॉ जितेंद्र पाल, डॉ विवेक कुमार प्रजापति, डॉ योगेश कुमार साहू, डॉ सौरभ सिंह, डॉक्टर संदीप मिश्रा, डॉ आशीष कुमार उपाध्याय ,डॉ वाई के सिंह , डॉ सी पी दूबे, डॉ दयाशंकर दूबे, डॉ प्रवीण तिवारी डॉ रत्नेश त्रिपाठी , डॉ शिव पूजन कुरील , डा आजाद सिंह, डॉ आनन्द कुमार सिंह, डॉ नागेन्द्र नाथ मिश्र, डॉ संजय तिवारी, डॉ पवन मिश्रा और अन्य शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर राकेश मिश्रा डीओसी ने किया।
जौनपुर मड़ियाहूं मड़ियाहूं ब्यूरो चीफ शादाब अंसारी की रिपोर्ट