
✍राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़
पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर ने ली अपराध समीक्षा बैठक : कटनी पुलिस द्वारा बेहतर कार्य करने पर की प्रशंसा
पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर श्री अनिल कुशवाहा द्वारा शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम कटनी में अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।
पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन द्वारा जिले में कार्यरत समस्त पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों को जनता से विनम्र व्यवहार करने एवं उनकी समस्याओं का निराकरण कर सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने के निर्देश दिये। थाना प्रभारी एवं पुलिस अधिकारी, कर्मचारी के विरुद्ध आम जनता द्वारा भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतें प्राप्त होने पर संबंधित के विरूद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। अतः उक्त प्रकार की गतिविधियों में संलिप्तता न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए ताकि पुलिस की छवि धूमिल न हो।
पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन द्वारा अपराध की समीक्षा बैठक के दौरान अपराधों, मर्ग, स्थायी, गिरफ्तारी वारंट, सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की समीक्षा की साथ ही लंबित अपराधों, मर्ग का त्वरित निकाल करने एवं स्थायी गिरफ्तारी वारण्टों की अधिक से अधिक तामीली करने तथा महिला एवं मानव तस्करी के मामलों का प्राथमिकता के आधार पर निकाल करने के निर्देश समस्त एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों को दिए गए। जिले में आईपीसी के अपराधों में कमी आने एवं लघु अधिनियम के प्रकरणों में बढोत्तरी होने आई.जी. महोदय द्वारा कटनी पुलिस का उत्साहवर्धन किया गया । साथ ही जिले उन्होंने भू-माफिया, शराब माफिया, रेत माफिया, चिट फण्ड माफिया, मिलावटखोरों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने एवं जहरीली शराब, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं परिवहन, जुआ, सट्टा पर तत्काल कार्यवाही हेतु थाना प्रभारियों को निर्देश दिए तथा थाना प्रभारी को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में आसूचना संकलन को मजबूत करने हेतु निर्देशित किया।
इसके साथ ही आई.जी जबलपुर जोन ने सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समय पर निराकरण करने हेतु समस्त एसडीओपी एवम थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए जिससे की आमजनों की समस्याओं का समय पर निराकरण सुनिश्चित हो सकें। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जातिगत एवम् सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया एवम् सायबर / महिला संबंधी अपराधों के रोकथाम हेतु निरंतर थाना स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर श्री अनिल कुशवाहा ने एक्सीडेंट के मामलों में वृद्धि को गंभीरता से लेते हुए एक्सीडेंट संबंधी घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से शराब पीकर वाहन चलाने वाले, ओव्हर लोडेड वाहनों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये। साथ ही थाना क्षेत्र में चलने वाली सभी बसो, सवारी वाहनों में उनमें सवारी की क्षमता से अधिक सवारी बैठी होने पर उसे रोककर वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
सार्वजनिक स्थानों, सुनसान जगहों पर शराब पीकर उत्पात मचाने की शिकायतें प्राप्त होने पर तत्काल कार्रवाई करने, ऐसे स्थानों को चिन्हित कर वहां लगातार पैट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। भू-माफिया, रेत माफिया, शराब माफिया, ड्रग माफिया, मिलावट माफिया के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।
अपराध समीक्षा बैठक के उपरांत आईजी श्री कुशवाह ने कहा कि कटनी जिले की पुलिस के द्वारा अपराधों पर नियंत्रण रखने के लिए बेहतर काम किया गया है। महिला संबंधी अपराध हो या फिर माइनर बच्चों के साथ हुए अपराध या फिर गंभीर वारदातें सभी पर विशेष काम करते हुए बेहतर सफलता प्राप्त की गई है। जिले की पूरी टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए काम किया है। उन्होंने कहा कि जिले की पूरी टीम को आगे भी इसी तरह बेहतर कार्य करते हुए आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाकर रखने के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा, एसडीओपी विजयराघवगढ़ श्री केपी सिंह, डीएसपी प्रभात शुक्ला सहित सभी थानों के थाना प्रभारी उपस्थित रहे ।।