
तन्नु रानी ने संभाला एसएसपी का पदभार, लोगों की समस्यायों का किया निस्तारण
कस्बे के सभी शिक्षण संस्थानों और शाहपुर के ग्रामीणों ने तन्नु रानी को दी शुभकामना
तल्हेडी बुजुर्ग आदर्श इंटर कालेज की छात्रा तन्नु रानी ने एक दिन के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का पदभार संभाला, बेटी को देखकर पिता भावुक हो गए जिनकी आंखो से खुशी के आंसू झलक पड़े।
गुरुवार को तल्हेडी बुजुर्ग कस्बे में रेलवे रोड पर स्थित आदर्श इंटर कालेज की होनहार छात्रा तन्नु रानी पुत्री मुन्नू निवासी ग्राम शाहपुर ने एक दिन के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया।इस दौरान एसएसपी रोहित साजवाण भी तन्नु रानी के साथ उपस्थित रहे। तन्नु रानी ने एसएसपी कार्यालय में पहुंचे फरियादियों और पीड़ितों की समस्यायों को सुना और सम्बंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसएसपी रोहित साजवाण ने तन्नु रानी के कार्य की सराहना करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि मुझे तन्नु रानी पर गर्व है जिसने अपने माता-पिता, गांव और स्कूल का नाम जनपद में रोशन किया है। उन्होंने तन्नु रानी को एक बड़ी पदाधिकारी बनने का आशीर्वाद दिया। इस दौरान पर आदर्श इंटर कॉलेज के प्रबंधक शीशपाल चौधरी, कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक प्रमोद त्यागी, संस्कार भारती कन्वेंट स्कूल के अध्यक्ष अश्वनी कुमार,आर डी नेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य शिवानी अग्रवाल,भारतीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर अनूप कुमार , ग्राम प्रधान अरुण चौधरी ने होनहार बेटी तन्नु रानी को एक दिन के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का पदभार मिलने पर हर्ष व्यक्त किया है। सभी वरिष्ठजनों व ग्रामीणों ने तन्नु रानी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उसे सुसंस्कारवान होने का आशीर्वाद प्रदान किया है।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़