
लोकेशन बन्हैर बडी खबर प्राप्त जानकारी के अनुसार एमपी के खरगोन जिले की भगवानपुरा तहसील एवं बिस्टान थाना क्षेत्र के ग्राम बन्हैर में सेजला फाटे पर बिति रात करीब 9 बजे के आसपास एक मारूति कार क्रमांक mp 20 CB 5157 बिस्टान की और से चिरिया की और जा रही थी, जबकि दुसरी और पिकअप वाहन क्रमांक Mp 46 G 1434 जो कि चिरिया की और से बिस्टान की और जा रही थी को कार ने जबरदस्त टक्कर मारी है ! ग्रामीणों ने मिलकर घायलो को दोनों गाडियो से बाहर निकाला गया!मौके पर पहुंचा बिस्टान पुलिस प्रशासन ने आनन फानन में घायलो को खरगोन जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, बिस्टान थाना के टिआई संगीता मुजाल्दे ने बताया की दोनों पक्ष के ड्राइवर शराब के नशे में धुत थे व कार सवार को गंभीर चोटे आई है,जबकि दुसरी तरफ पिकअप वाहन मे ड्राइवर सहित कुल 10 लोग घायल हुए है!जिनको 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल रेफर किया है! देखिये पुरी रिपोर्ट
जिला खरगोन इण्डियन टिवी न्यूज़ संवाददाता दिग्विजय सिंह