ग्राम प्रधान के घर चोरी,60 हजार नकद और लाखों के जेवरात गायब, पुलिस जांच में जुटी
दुद्धी सोनभद्र । कोतवाली क्षेत्र के डुमरडीहा गांव में गुरुवार-शुक्रवार की मध्यरात्रि लगभग 1 बजे से डेढ़ बजे के बीच अज्ञात चोरों ने ग्राम प्रधान फूलपति देवी के घर पर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने लगभग 60 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए।
प्रधान पति सुभाष चंद्र ने पुलिस को दिए तहरीर में अवगत कराया कि जब परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे, तब चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखे 2 बक्सों का ताला तोड़कर उनकी पत्नी का गहना और उसमें रखे 55,000 रुपये नकद चोरी कर लिए। इसके अलावा, उनके बहू के कमरे में रखे अलमारी का लाकर तोड़कर उसमें रखे 5,000 रुपये नकद भी चोरी हो गए।
चोरी की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल और प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने न केवल घर के लोगों से घटना की विस्तृत जानकारी ली, बल्कि घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण भी किया।
मुखिया के घर हुई चोरी से पूरे गांव में खलबली मच गई है। लोग चोरों की बढ़ती हिम्मत से सकते में हैं।
बता दे कि लगभग एक सप्ताह पूर्व धनौरा गांव में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया कि दूसरी घटना फिर समाने आ गई । पुलिस द्वारा पहले की गई सतर्कता और बढ़ाई गई रात्रि गश्त व्यवस्था के बावजूद चोरों का इस तरह से दुस्साहस करना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गया है।
पुलिस चोरी की घटना की जांच में जुटी हुई और जल्द ही चोरों को पकड़ने का दावा कर रही है ।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह