मामला बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भांटी गांव का है। जहां के रहने वाले राजकरण यादव पुत्र जगदेव यादव उम्र करीब 65 वर्ष ने आज मंगलवार की सुबह अपने घर से शौच के बहाने खेतों की तरफ गया और देवदत्त के बगीचे में नीम के पेड़ पर अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। जैसे ही ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस और परिजनों को सूचना दिया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने देखा तो कोहराम मच गया, वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिसका आज मंगलवार की दोपहर करीब 3:00 बजे पोस्टमार्टम की कार्यवाही कराई गई है। वहीं पुलिस के द्वारा इस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।
बांदा से संवाददाता विनय सिंह की रिपोर्ट