
गौ सेवा समिति ने गद्दी नशीन स्वामी राजिंदर पुरी व कथा वाचक स्वामी राजिंदर पुरी को किया सम्मानित
भगवंत शपथ के अंतिम दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने लिया भाग
अमलोह(अजय कुमार)
सिद्ध बाबा रोड़ी के नजदीक बीडीपीओ कार्यालय चेहिला रोड अमलोह में चल रही भगवंत कथा का समापन हो गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं व विभिन्न धार्मिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया तथा इस कार्य की प्रशंसा की और कहा कि हमें ऐसे धार्मिक कार्यों में अधिक से अधिक भाग लेना चाहिए तथा इस ज्ञान यज्ञ से मार्गदर्शन लेकर भगवान के बताए मार्ग पर चलना चाहिए, क्योंकि यही मोक्ष का साधन है। सिद्ध बाबा रोड़ी के गद्दी नशीन स्वामी राजिंदर पुरी जी जूना अखाड़ा ने अंतिम दिन भाग लेने वाले श्रद्धालुओं व संगठनों का सहयोग के लिए धन्यवाद किया। समापन अवसर पर गौ सेवा समिति के अध्यक्ष शिरोमणि एवं वरिष्ठ पत्रकार भूषण सूद, संरक्षक प्रेम चंद शर्मा, महासचिव मास्टर राजेश कुमार, उपाध्यक्ष एसडीओ संजीव धीर, सहसचिव सुंदर झट्टा व शिव कुमार गोयल तथा मास्टर सुभाष चंद जिंदल आदि ने प्रतिभागियों को गर्म शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया तथा कार्य की सराहना की। प्रख्यात कथा वाचक स्वामी श्री रामानंद सारथी वरिन्द्रभान वाले ने कथा का गुणगान करते हुए भगवान राम व भगवान कृष्ण के बताए मार्ग पर चलने की अपील की। वैदिक सनातन भवन के संचालक शास्त्री गुरुदत्त शर्मा ने आरती की तथा सनातन धर्म के इतिहास पर प्रकाश डाला। समाज सेवी ज्ञान सिंह लल्लो, श्री राम कला मंच अमलोह के अध्यक्ष गुलशन तग्गड़, श्री सीतला माता वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष विनय पुरी, बाबा बंदा सिंह बहादुर क्लब अमलोह के अध्यक्ष डॉ. जसवन्त सिंह अलादादपुरा, केवल कृष्ण काला, मिलन झट्टा, कृष्ण दास, बलराम दास, केवल दास भादसों, ज्ञान सिंह लल्लो, बाबा चंद सिंह, हरदेव सिंह अलादादपुर, अमनदीप सिंह अलादादपुर, सेवक मलकीत सिंह बडेच्चन, किरणपाल कौर, कुलविंदर सिंह, गुरसेवक कौर, जसप्रीत कौर, अनिकेत, करम सिंह, कुलतार सिंह, दीपक कुमार, नछत्तर कौर, भिंदर कौर, जसविंदर कौर, गुरलीन कौर, परमिंदर कौर, चरणजीत कौर, अर्शदीप सिंह बडेच्चा, नरिंदर सिंह निंदी और स्वर्णजीत सिंह आदि मौजूद थे। हवन संपन्न होने के बाद मिठाई, फल, हलवा व रोटी आदि का प्रसाद वितरित किया गया।
फोटो कैप्शन: सेवा समिति के अध्यक्ष भूषण सूद, प्रेम चंद शर्मा व अन्य गद्दी नशीन स्वामी राजिंदर पुरी, कथा वाचक श्री रामा नंद सारथी वरिंद्रबन वाले व शास्त्री गुरुदत्त शर्मा को सम्मानित करते हुए।