
बीबी रतन अमोलक कौर हिंदूपुर की श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए राजनीतिक नेता व पत्रकार समुदाय
फतेहगढ़ साहिब(अजय कुमार)
पत्रकार मनप्रीत सिंह गिल की दादी व समाजसेवी मनदीप सिंह की माता अमोलक कौर हिंदूपुर की श्रद्धांजलि सभा व भोग समारोह गांव हिंदपुर स्थित गुरुद्वारा साहिब में आयोजित किया गया, जिसमें क्षेत्र की बड़ी संख्या में जानी मानी हस्तियों के अलावा पंच, सरपंच, पत्रकार समुदाय व राजनीतिक नेताओं ने भाग लिया और परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। इनमें पंजाब एवं चंडीगढ़ पत्रकार संघ के प्रदेश महासचिव भूषण सूद, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक गुरप्रीत सिंह जीपी, वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप सिंह बरनाला, वरिष्ठ पत्रकार स्वर्णजीत सिंह सेठी, पावरकॉम के एसडीओ संजीव धीर, गवर्नमेंट टीचर्स यूनियन के जिला महासचिव राजेश कुमार अमलोह, पूर्व सरपंच अमनदीप सिंह हैप्पी, हरमिंदर सिंह, हरजीत सिंह, तरलोचन सिंह, अमरजीत सिंह बठलाना, प्रोफेसर कुलदीप सिंह बरनाला, बिस्मानदीप सिंह, शसंत ऋषि, बलविंदर सिंह, धर्मपाल सिंह, सुधागर सिंह, नछत्तर सिंह, दलजीत सिंह, मनवीर सिंह व सिमरत सिंह आदि शामिल हैं। उन्होंने परिवार द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में दिए जा रहे योगदान की सराहना की।
फोटो कैप्शन: परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते शिरोमणि एवं वरिष्ठ पत्रकार भूषण सूद व अन्य।