पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अभिषेक सिंह के कड़े निर्देशो के चलते एवम एसएसपी रोहित सिंह सजवान के दिशा निर्देश पर
पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के कुशल निर्देशन मे,अपराधियों को माननीय न्यायालय से हो रही है धड़ाधड़ सजा
थाना बेहट प्रभारी सुबे सिंह के कुशल निर्देशन में पेरोकार व हेड कांस्टेबल रवि कुमार की भी माननीय न्यायालय में रही जबरदस्त पेरवी
एक संगठित गिरोह बनाकर जनता को भयभीत कर आर्थिक लाभ कमाने वाले अजीम पुत्र तासीन को हुई 2 साल कारावास की सजा तथा लगा 5 हजार रूपए का अर्थदंड
एडीजीसी मेघराज सिंह एवम विवेचक निरीक्षक बीनू सिंह का भी रहा महत्वपूर्ण योगदान
इस समय पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अभिषेक सिंह के कड़े निर्देशो के चलते एवम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान के दिशा निर्देश पर तथा पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के कुशल निर्देशन मे पेरोकारो की सशक्त पेरवी के चलते माननीय न्यायालयो मे अपराधियों को हो रही है धड़ाधड़ सजा।कल देर शाम भी माननीय न्यायालय में एक गिरोह बंद अभियुक्त को 2/3 गैंगस्टर एक्ट मे हुई 2 साल कारावास की सजा तथा लगा अर्थदंड।आपको बता दें,कि 31-1-2023 में थाना बेहट प्रभारी वीके पांडेय ने अजीम पुत्र तासीन,शौएब पुत्र मुस्तकीम एवम तनवीर पुत्र ताहिर तीनों ही निवासी कस्बा व थाना बेहट को एक गिरोह बनाकर अपने आर्थिक लाभ हेतु अपराध करने की सूचना पर धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में एक मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेजा था।लगभग 2 साल लगातार चले इस मामले में माननीय न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कक्ष संख्या-5 द्वारा अभियुक्त अजीम पुत्र तासीन को आईपीसी की धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट का दोषी करार देते हुए सुनाई गई 2 साल कारावास की सजा तथा लगाया 5 हजार रूपए का अर्थदंड।अभियुक्त को सजा दिलाने में जहां थाना बेहट प्रभारी सुबे सिंह के कुशल निर्देशन में पेरोकार व हेड कांस्टेबल रवि कुमार की पेरोकारी बड़े ही जबरदस्त तरीके से चली,तो वहीं एडीजीसी मेघराज सिंह एवम निरीक्षक विवेचक बीनू सिंह का भी रहा एक बड़ा योगदान।जबकि माननीय न्यायालय में अभियुक्त तनवीर एवम शौएब का वाद प्रचलित है।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़