*अवैध खनन जोरो पर, बिना नक्शा पास बन रहा है काम्प्लेक्स*
*मिठाई की दुकान से करते हैं टैक्स चोरी अब बन गए बिल्डर*
लखनऊ
थाना बाजार खाला क्षेत्र की चौकी खजुआ में बैल वाले मंदिर के पास के पास अवैध रूप से मिट्टी का खनन किया जा रहा हैं साथ ही क्षेत्र में बेसमेंट बनाने पर एलडीए ने प्रतिबंध लगा रखा है सभी नियमों को दरकिनार करते हुए बेसमेंट बनाया जा रहा हैं। इस अवैध खनन व निर्माण में कुछ नेता व अधिकारियों का हाथ होने से नहीं होती कार्यवाही।
सन्तोष मिष्ठान भंडार के मालिक सन्तोष कुमार गुप्ता और उनके दो-तीन साथी इस अवैध निर्माण को करा रहे हैं।
सन्तोष गुप्ता व उनके पाटर्नर दिन रात मिट्टी की अवैध खुदाई करवाते हैं और अवैध निर्माण दिन रात चलता रहता हैं। जबकि कुछ 200 मीटर की दूरी पर चौकी खजुआ है।
सन्तोष गुप्ता वैसे तो मिठाई की दुकान चलाते है पर क्षेत्र में कई अवैध निर्माण करा चुके हैं।
देखने वाली बात यह है कि मिठाई की दुकान से होने वाली कमाई पर टैक्स चोरी करके पैसे को अवैध इमारतें को बनाने में लगा रहे हैं। इनकी कमाई की जांच करनी चाहिए तो प्रतिमाह लाखों की टैक्स चोरी का मामला सामने आएगा।
- रिपोर्ट , सन्नी
