फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। कस्बा फतेहगंज पश्चिमी में मंगलवार रात्रि को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने स्मैक तस्कर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। उसके पास से पुलिस ने 11 ग्राम स्मैक बरामद की है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात को मुखबिर ने सूचना दी। कि कस्बे का ही एक युवक स्मैक बेचने के लिए राधा कृष्ण मंदिर के पास हाईवे पर खड़ा है । सूचना पर पुलिस टीम द्वारा रहपुरा अंडरपास की ओर से राधाकृष्ण मंदिर की तरफ जाने पर आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा। तत्काल उपनिरीक्षक पुनीत मेहरा के कुशल नेतृत्व में आरोपी की घेराबंदी करके पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । तलाशी लेनें पर उसके पास से स्मैक बरामद की गई। थाना लाकर पूछताछ करने पर आरोपी मोहम्मद अयान ने बताया की कोई व्यक्ति बाहर से आकर उसको यह माल दे जाता है और वह इस माल को कुछ अधिक दाम मिलने पर बेच देता है और इस तरह से वह कुछ पैसे कमा लेता है । बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी तस्कर मो.अयान को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। तस्कर को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई पुनीत मेहरा, हेड कांस्टेबल मोहित कुमार व कांस्टेबल लवी कुमार शामिल थे।
प्रवन पाण्डेय जिला संवाददाता बरेली