बरेली। समाचार पत्र के रिपोर्टर रविंद्र सिंह पर उस समय हमलावरो ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था जब वह 18 जून की शाम 4रू00 बजे तहसील के सामने एक खबर को कवरेज कर रहे थे। जिन्हें गंभीर हालत में पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। पीड़ित पत्रकार ने हमलावरों के खिलाफ थाना कोतवाली बरेली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लेकिन पुलिस द्वारा हमलावरों को संरक्षण देने एवं उनकी गिरफ्तारी न किए जाने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार किए जाने की मांग की है। पत्रकार के हमलावरों को पुलिस द्वारा अभी तक गिरफ्तार न किए जाने पर बरेली के पत्रकारों में रोष व्याप्त है। बरेली के मोहल्ला तिरुपति धाम कॉलोनी थाना सुभाष नगर निवासी एक समाचार पत्र के रिपोर्टर रविंद्र सिंह 18 जून को तहसील के पास सायं 4:00 बजे खबर कवरेज कर रहे थे तभी मोहल्ला सिविल लाइंस थाना कोतवाली बरेली निवासी इसराहिल अपने चार पांच साथियों के साथ पहुंच गया और उसने समाचार कवरेज कर रहे पत्रकार पर जानलेवा हमला कर दिया और उसे बुरी तरह मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल बरेली में भर्ती कराया था। पीड़ित पत्रकार ने हमलावरों के खिलाफ थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था मगर अभी तक पुलिस द्वारा हमलावरों की गिरफ्तारी न किए जाने से हमलावर लगातार पत्रकार को समझौता करने के लिए दबाव बना रहे हैं समझौता न करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं।
हमलावरों की धमकियों से परेशान पत्रकार ने मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के यहां पुलिस द्वारा हमलावरों को गिरफ्तार न किए जाने का पत्र देकर शिकायत की है। और हमलावरों से अपनी जान को खतरा बताते हुए उन्हें शीघ्र गिरफ्तार किए जाने की मांग की है। उधर पत्रकार पर हुए हमले को लेकर बरेली के पत्रकारों में रोष व्याप्त है और हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार किए जाने की मांग की है अन्यथा जिले के पत्रकार बरेली की सड़कों पर उतरेंगे जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।
प्रवन पाण्डेय
जिला संवाददाता बरेली