*विश्व कल्याण की भावना से भगवान के दर पर टेका माथा*
उज्जैन ( विशाल जैन)मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती अर्चना जायसवाल ने आज खजराना गणेश मंदिर इंदौर एवं महाकाल बाबा उज्जैन जाकर पूजन अर्चन किया एवं विश्व कल्याण तथा जनकल्याण की मंगल कामना की उन्होंने अपने संक्षिप्त संबोधन बताया कि मुझे जो सम्मान आदरणीय सोनिया जी कमलनाथ जी ने दिया है वह मैं अपनी पूरी शक्ति से निभाऊंगी, किसी भी कांग्रेस जन के सम्मान बरकरार में कमी नही आने दी जाएगी यह मेरा पूरा प्रयास रहेगा,
महिलाओं को समाज एवम राजनीति में उचित सम्मान मिले एवम कांग्रेस की रीति नीति को महिलाओं के माध्यम से घर घर में पहुंचाने में अपना उच्चतम योगदान दूंगी, वर्तमान में पूरा देश कोरोना से जूझ रहा है लोगो को मूलभूत सुविधाएं भी बीजेपी सरकार उपलब्ध नहीं करा पा रही है केंद्र और मध्यप्रदेश की छीनी हुए सरकार पूरी तरह असफल हो गई है जनता का विश्वास इन सरकारों से पूरी तरह उठ गया है। उन्होंने बताया की कल 29 जुलाई को सुबह प्रदेश अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी से मिलकर उनसे निर्देश लेते हुए पदभार ग्रहण करूंगी। इस अवसर पर उज्जैन शहर कांग्रेस कमेटी का. अध्यक्ष रवि राय , रा.क. एकता महासंघ उज्जैन अध्यक्ष प्रकाश राय बिल्लो काका ने रूद्राक्ष की माला और शाल, कलचुरी वार्ता प्र. संपादक राजेश राय ने भगवान श्री सहस्रबाहु अर्जुन की लाँकेट मोती माला से स्वागत कर उपस्थित स्वजातिय बंधुगणों का परिचय करवाया। उपस्थित सभी ने रूद्राक्ष माला से आत्मिय भव्य स्वागत किया। उज्जैन शहर कांग्रेस कमेटी का. अध्यक्ष रवि राय ने रूद्राक्ष माला से स्वागत कर भगवान महाकाल के दर्शन करवाएं।
रा.क.एकता महासंघ उज्जैन अध्यक्ष प्रकाश राय बिल्लो काका, कांग्रेस नेता भरत पोरवाल, समाजसेवी रमेश राय, भूपेन्द्र राय, उत्तम जायसवाल, श्रीमती संतोष भूपेंद्र राय, राकेश पोरवाल, गोपाल पोरवाल, इंदौर राय समाज अध्यक्ष सोहन राय, कलचुरी वार्ता प्र. संपादक राजेश राय सहित समाजजनों एवम कांग्रेसजनों ने साथ भव्य स्वागत किया।