प्रशांत सिंह सिसोदिया ब्यूरो चीफ जिला डिंडोरी……. झमाझम बारिश का दौर जारी बिलगडा बांध के खोले गए दो गेट…… शहपुरा डिंडोरी,,,, शहपूरा सहित ग्रामीण क्षेत्र में झमाझम बारिश का दौर जारी है गुरुवार को चौथे दिन शहपुरा सहित ग्रामीण क्षेत्र में बारिश का दौर जारी है जिसके चलते बिलगडा बांध के दो गेट खोले गए गौरतलब यह है कि बांध के ऊपरी क्षेत्र सहित पूरे से पूरा क्षेत्र में झमाझम बारिश का दौर जारी है नदी नाले उफान पर है गुरुवार को बिलगडा बांध के दो गेट खोलें गए हैं जिसके चलते सिलगी नदी पूरे शबाब पर है बारिश के चलते प्रशासनिक आमला बांध की पल-पल की जानकारी ले रहा है प्रशासन द्वारा मुनादी कराई गई है की सिलगी नदी के किनारे डूब क्षेत्र में ग्रामीण ना जाएं और सुरक्षित अपने घरों में रहें