नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग
HO एंटरटेनमेंट कल्चरल टीम ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जीता तीसरा स्थान
हजारीबाग: मादक पदार्थों के विरूद्ध राज्यव्यापी जागरूकता अभियान के समापन कार्यक्रम शौर्य सभागार, डोरण्डा, राँची में आयोजित कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्य निदेषालय, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखण्ड, राँची के द्वारा राज्य के नाट्य कलादलों हेतु संबंधित विषय पर नाटक (Drama-Theatre/Folklore/Song based Drama) प्रतियोगिता के विजेता नाट्य दलों को पुरस्कार राशि प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती दीपिका पाण्डेय सिंह, माननीय मंत्री, ग्रामीण कार्य विभाग तथा पंचायती राज विभाग, झारखण्ड सरकार के कर-कमलों द्वारा प्रतियोगिता में तृतीय स्थान – “हो एंटरटेनमेंट कल्चरल टीम”, हजारीबाग को रू॰ 35,000/- (पैंतीस हजार रूपये) का पुरस्कार राशि प्रदान किया गया।
हो एंटरटेनमेंट कल्चरल टीम के सदस्यों नाटक “सफेद जहर” का मंजन किया नाटक के लेखन और निर्देशक दीपक झा ने किया। वही म्यूजिक और प्रकाश परिकल्पना रोहित वर्मा ने दिया। वहीं मुख्य कलाकार पवन रजक , मनोज पांडे, पूजा कृति, अंशु कुमारी, जयंत कुमार, गुलशन मिश्रा, मनीषा कुमारी,अंकिता कुमारी, रोहित रजक, साक्षी सिन्हा, आरोही, निशु कुमारी, अंशिका, आराध्या आदर्श कुमार ने अपनी मेहनत और समर्पण के बल पर इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और तीसरा स्थान हासिल किया। इस उपलब्धि से टीम के सदस्यों का मनोबल बढ़ा है और वे भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित हुए हैं।
हो एंटरटेनमेंट कल्चरल टीम के संरक्षण चंदन सिंह ने कहा, “हमारी टीम के सदस्यों ने इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और तीसरा स्थान हासिल किया। हमें अपनी टीम पर गर्व है और हमें उम्मीद है कि वे भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे।”
HO एंटरटेनमेंट कल्चरल टीम की इस उपलब्धि पर सभी को बधाई और शुभकामनाएं।