समाजवादी युवजन सभा के विधानसभा अध्यक्ष बने राम जी
बछरावां रायबरेली। स्थानीय नगर क्षेत्र के रहने वाले अभिषेक वर्मा उर्फ राम जी को समाजवादी पार्टी युवजन सभा की जिला कोर कमेटी के निर्देश पर समाजवादी युवजन सभा के बछरावां विधानसभा अध्यक्ष पद पर मनोनयन किया गया है। जब श्री वर्मा से उनके मनोनयन पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व जिला अध्यक्ष युवजन सभा विनोद यादव व पिता तुल्य पूर्व विधायक रामलाल अकेला के आशीर्वाद से युवजन सभा के विधानसभा अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिली है और मैं उन्हें आश्वस्त करता हूं वरन पूर्ण विश्वास दिलाता हूं कि मैं पूरी इमानदारी वह पूरी निष्ठा के साथ समाजवादी विचारधारा व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा किए गए विकास कार्यों को जन जन तक पहुंचाने का काम करूंगा और बूथ पर सक्रिय होकर नए नामों को मतदाता सूची से जोड़ने तथा युवजन सभा को मजबूत करूंगा। इस मौके पर पूर्व सपा विधायक रामलाल अकेला, युवजन सभा के जिला अध्यक्ष विनोद यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य विक्रांत अकेला, जिला उपाध्यक्ष आलोक आर्यन, अभिषेक यादव, जोरावर वर्मा, अनुज राणा, राहुल यादव, शिवम पटेल, अतुल श्रीवास्तव, अजीत शेखर, नवनीत कुमार, शिवम यादव, अंकित, मनमोहन मौर्य, अशोक रावत, अंशु शर्मा, शुभम पटेल, सुभाष पटेल, प्रशांत तिवारी, अभिषेक चौधरी, बाबुल चौधरी, राहुल पटेल, धर्मेंद्र यादव, दिव्यांश वर्मा, आयुष पटेल, अभय गुप्ता, पीयूष वर्मा, मोहम्मद मजीद, जयंत पटेल, आदित्य कुमार, जवाहर, राहुल यादव, अजय पटेल, अनुज शर्मा, सहित भारी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता व क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
रिपोर्ट , सन्नी