कावड़ यात्रा राजघाट से श्री राम कुलेश्वर महादेव मंदिर तक।
बड़वानी में
श्रावण माह का आज तीसरा ,सोमवार भक्तों के द्वारा राजघाट से नर्मदा का जल लेकर पैदल यात्रा, कावोडीयों ने नगर भ्रमण किया ,
तत्पश्चात श्रीराम कुलेश्वर महादेव जी का जल अभिषेक किया गया भक्तों के द्वारा । इस दौरान कावड़ यात्रियों का नगर के द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
आज रिमझिम बारिश का भी सिलसिला जारी रहा फिर भी कावड़ यात्रा का भी आना जाना लगा रहा। इस दौरान पुलिस प्रशासन भी ट्रैफिक व्यवस्था को संभाल रहे थे, हजारों की संख्या में भक्तगण उपस्थित थे काफी उत्साह और उमंग के साथ नजर आ रहे हैं थे भक्तगण
इंडियन टीवी रिपोर्टर
बड़वानी एमपी से
सागर अवासे