देवबंद पुलिस ने नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म के आरोपी को हरिद्वार से किया गिरफ्तार
सहारनपुर। थाना देवबंद क्षेत्र से लापता हुई 15 वर्षीय नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता को सकुशल बरामद कर लिया गया है।
घटना 4 अगस्त को सामने आई थी, जब वादी ने थाने में अज्ञात के विरुद्ध अपहरण की तहरीर दी थी। मामले में तत्काल मुकदमा दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 अगस्त को पीड़िता को बरामद किया व आरोपी गौरव पुत्र सोनू, निवासी ग्राम अजीतपुर, थाना कनखल, जनपद हरिद्वार (उत्तराखण्ड) को गिरफ्तार कर लिया गया।
विवेचना के दौरान धारा 65(1) बीएनएस व 4(2) पोक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई है। आरोपी को न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तारी टीम में शामिल रहे
उ.नि. सुभाष शर्मा
का. 478 पंकज सैनी ।
देवबंद में अवैध हथियार के साथ दहशत फैलाने वाला युवक गिरफ्तार
सहारनपुर। थाना देवबंद पुलिस ने गश्त के दौरान कार्रवाई करते हुए अवैध बंदूक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है जो फायरिंग कर दहशत फैला रहा था।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान तासीन पुत्र आल्लादिया निवासी ग्राम अम्बेहटा शेखा, थाना देवबंद के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध 12 बोर एक नाली बंदूक बरामद की है। इस संबंध में थाना देवबंद पर मु.अ.सं. 553/25, धारा 125 बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
गिरफ्तारी टीम में शामिल रहे
उ.नि. रणवीर सिंह
है.का. विकास चौधरी
का. नीरेश कुमार।
सरसावा पुलिस ने पशु चोरी के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, नकदी बरामद
सहारनपुर। थाना सरसावा पुलिस ने पशु चोरी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी के पैसों में से ₹2600 बरामद किए हैं।
25 जुलाई को वादी महावीर सिंह ने एक भैंस चोरी होने की शिकायत की थी, जिस पर थाना सरसावा में धारा 303(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
छानबीन के दौरान पुलिस ने अभियुक्त इदरीश पुत्र इस्लाम, निवासी ग्राम तेलीपुरा को कुण्डा कल्याणपुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्त ने नशे की लत के चलते चोरी करना स्वीकार किया।
मामले में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।
गिरफ्तारी टीम में शामिल रहे
उ.नि. महेश सिंह
है.का. आकाश कुमार
का. ब्रजेश कुमार ।
रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़