Home » गौ सेवा समिति ने सावन पूर्णिमा के अवसर पर खीर पूड़ियों का लंगर लगाया ग्वालों के आवास हेतु निर्मित कमरों का उद्घाटन कल किया गया अमलोह, गौ सेवा समिति अमलोह ने श्री संगमेश्वर गौशाला अमलोह में गौ पूजन कर सावन पूर्णिमा मनाई। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष भूषण सूद, संरक्षक प्रेम चंद शर्मा, महासचिव मा. राजेश कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव धीर, सहसचिव सुंदर लाल झट्टा और गौशाला के अध्यक्ष शिव कुमार गर्ग के नेतृत्व में खीर पूड़ियों का लंगर लगाया गया। पंडित रविंदर रवि शर्मा द्वारा मंत्रोच्चार के साथ गौ पूजन की रस्म अदा की गई, जिसके बाद बर्फी और फलों आदि का प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर पेंशनर्स एसोसिएशन अमलोह के अध्यक्ष एवं रिटा. शिक्षा निदेशक रोशन सूद, मानव भलाई मंच के अध्यक्ष मास्टर मनोहर लाल वर्मा, हैप्पी सूद, केवल काला, स्वर्णजीत सिंह, राम मंदिर अमलोह के कोषाध्यक्ष शिव कुमार गोयल, अजय कुमार व सुरेश कुमार आदि उपस्थित थे। समिति के अध्यक्ष भूषण सूद ने बताया कि समिति हर माह की पूर्णिमा व मास के अवसर पर गौ पूजन का आयोजन करती है और कोई भी श्रद्धालु इसे करवाने के लिए संपर्क कर सकता है। उन्होंने बताया कि शहर के दानी सज्जनों, धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से गौशाला में ग्वालों के रहने के लिए कमरों का निर्माण किया गया है, जिसका उद्घाटन 15 अगस्त को संत बाबा परमजीत सिंह हंसाली वाले करेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में एडवोकेट सुनील गर्ग व एडवोकेट गोपाल कृष्ण गर्ग मुख्य अतिथि होंगे, जबकि आयुष जिंदल राधा रानी संकीर्तन मंडली पटियाला द्वारा सुबह 10 बजे से भजनों का गायन किया जाएगा तथा पंजाब के गौ सेवा प्रमुख श्री चंद्रकांत जी महाराज कार्यक्रम में विशेष अतिथि होंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में अटूट भंडारा लगाया जाएगा। उन्होंने श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाग लेने की अपील की। 2और2ए फोटो कैप्शन: अध्यक्ष भूषण सूद और अन्य लोग गौ पूजा करते हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *