
कंजक पूजन व विशाल भंडारे के साथ भगवंत सप्ताह का समापन
शहर की धार्मिक संस्थाओं के अलावा बड़ी संख्या में संत व संगत ने लिया भाग
अमलोह(अजय कुमार)
बीडीपीओ कार्यालय चेहिला रोड अमलोह के नजदीक श्रीमद् भागवत कथा सिद्ध बाबा रोड़ी के समापन के बाद अगले दिन विशाल भंडारा लगाया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं व राहगीरों की सुविधा के लिए ठंडे मीठे जल की छबील भी लगाई गई तथा श्रद्धालुओं को कड़ाह, प्रसाद, सब्जी, दाल आदि का अटूट लंगर भी परोसा गया। लंगर शुरू होने से पहले गौ सेवा समिति अमलोह के अध्यक्ष शिरोमणि व वरिष्ठ पत्रकार भूषण सूद, संरक्षक प्रेम चंद शर्मा, महासचिव मास्टर राजेश कुमार, सहसचिव सुंदर झट्टा, कोषाध्यक्ष शिव कुमार गोयल, मास्टर सुभाष जिंदल सहित शहर की विभिन्न धार्मिक संस्थाओं के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया तथा कंजक पूजन की रस्म अदा की। सिद्ध बाबा रोरी वाले के गद्दीनशीन स्वामी राजिंदर पुरी जूना अखाड़ा ने सभी महान संतों और मंडली का धन्यवाद किया, जबकि वैदिक सनातन भवन अमलोह के निदेशक शास्त्री गुरु दत्त शर्मा ने पूजा समारोह का संचालन किया। प्रख्यात कथावाचक स्वामी श्री रामानंद सारथी वरिन्द्रबन वाले ने हनुमान चालीसा का पाठ किया और भगवान श्री राम और हरि की महिमा का गुणगान किया। समारोह में समाज सेवी ज्ञान सिंह लल्लो, श्री राम कला मंच अमलोह के अध्यक्ष गुलशन तग्गड़, श्री सीतला माता वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष विनय पुरी, श्री राम मंदिर ट्रस्ट के गवर्नर गर्ग, बाबा बंदा सिंह बहादुर क्लब अमलोह के अध्यक्ष डॉ. जसवन्त सिंह अलादादपुरा, केवल कृष्ण काला, पूर्व सरपंच नरिंदर सिंह अलादादपुर, महंत ओम गिरी खन्यान, सतवीर सिंह, बलराम दास और स्वर्णजीत सिंह आदि उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन: कंजक पूजन में भाग लेते स्वामी राजिंदर पुरी जूना अखाड़ा, भूषण सूद, प्रेम चंद शर्मा, शास्त्री गुरु दत्त शर्मा और अन्य।
फोटो कैप्शन: लंगर का आनंद लेते श्रद्धालु।