गौ सेवा समिति अमलोह का कार्य सराहनीय – कंवरबीर सिंह टोहड़ा
अमलोह(अजय कुमार)
गौशाला अमलोह में ग्वालों के रहने के लिए 3 शानदार कमरे और एक बरामदा बनाने में गौ सेवा समिति अमलोह का कार्य सराहनीय है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सचिव एवं अमलोह विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी कंवरबीर सिंह टोहड़ा ने समिति के अध्यक्ष भूषण सूद के नेतृत्व में गौशाला अमलोह में आयोजित समारोह में शिरकत करने के बाद कही। उन्होंने कहा कि महंगाई के इस दौर में एक ईंट भी रखना मुश्किल है, लेकिन समिति ने लोगों के सहयोग से यह अनूठा कार्य किया है, जिसकी सर्वत्र सराहना हो रही है। उन्होंने कहा कि हमें धार्मिक और सामाजिक सेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इस अवसर पर गौशाला अमलोह के अध्यक्ष शिव कुमार गर्ग, समिति संरक्षक प्रेम चंद शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव धीर, महासचिव मास्टर राजेश कुमार, संयुक्त सचिव सुंदर लाल झट्टा, भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं पूर्व परिषद अध्यक्ष डॉ. हरप्रीत सिंह, समाज सेवी डॉ. रघबीर शुक्ला, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विनोद मित्तल, वरिष्ठ नेता राजपाल गर्ग, भारत विकास परिषद के बृज भूषण गर्ग, अजय कुमार,एडवोकेट चरणजीत अबरोल, मदन मोहन अबरोल, रिटा. शिक्षा निदेशक एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रोशन सूद, मांगे राम, तारा चंद, इंद्रजीत, जतिंदर कुमार, एडवोकेट मयंक शर्मा, एडवोकेट मेला राम, देव राज, अनिल लुटावा, एडवोकेट यादविंदर सिंह, राम सरन सूद, इंदर मोहन सूद, मुकेश सूद, सोनू सूद और बब्बी डांग आदि उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन: कंवरबीर सिंह टोहड़ा को सम्मानित करते समिति अध्यक्ष भूषण सूद व अन्य भाजपा नेता।