अकरम खान पटेल की रिपोर्ट।
बैतूल जिले के चिचोली तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम बेला पंचायत में फिर से सरपंच और सचिव विवाद उठ रहा है आपको बता दें कि विगत 2 वर्षों से सरपंच पंच और ग्रामीण वहां के सचिन को हटाना चाहते हैं पूर्व में इसकी शिकायत भी की जा चुकी है परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण 16 अगस्त को ग्राम सभा में एक प्रस्ताव बनाया गया और मुख्य कार्यपालन अधिकारी चिचोली को दिया गया परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई इसके पश्चात ग्राम पंचायत बेला के सरपंच सिया लाल धुर्वे और समस्त पंच कलेक्टर बैतूल पहुंचे।
और जिला पंचायत अधिकारी एवं मुख्य कार्यपे अधिकारी को आवेदन दिया। आवेदन में बताया कि ग्राम पंचायत बेला में पदस्थ सचिव शैलेंस यादव और रोजगार सहायक लेसिंग कमरे। द्वारा बेला पंचायत में जो कर के लिए राशि आती है वह बिना सरपंच के हस्ताक्षर के निकल जाती है फर्जी बिल लगाकर अवैध रूप से राशि निकाली जा रही है मस्टोल में फर्जी नाम चलाए जाते हैं। जो गांव के लोग काम करते हैं उनका पेमेंट नहीं होता है। सचिन और रोजगार सहायक द्वारा अपनी मनमर्जी से काम किया जा रहा है सरपंच और पंचों की कोई राय नहीं ली जाती है।
समस्त ग्रामवासी और पंच सरपंच ने कलेक्टर और जिला सीईओ से अनुरोध किया है कि अति शीघ्र सचिव और रोजगार सहायक को हटाया जाए।
आवेदन करता में सरपंच पांच के अलावा ग्रामीण भी उपस्थित हुए जिसमें।
राजकुमार काकोडिय, शिवम उईके ,
मंगलू भारत गंगाराम जादू जगरूप सोमलाल दीपक सुंदरलाल गोविंद कराचे प्रकाश वर्कडे, सोनू भारत उनके हिंदू लाल आदि उपस्थित हुए।