ब्यूरो चीफ सचिन सिंह बीजापुर
पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा गौरव राय (भा.पु.से.) के निर्देशन में यातायात व महिला सेल टीम एनएमडीसी डीएवी पॉलिटेक्निक कॉलेज जावांगा पहुंच कर कल दिनांक 8 सितंबर 2025 को सड़क सुरक्षा जागरूकता पर कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें दंतेवाड़ा जिला के यातायात प्रभारी प्रहलाद कुमार साहू, सहायक उप निरीक्षक जितेंद्र त्रिपाठी एवं महिला सेल प्रभारी आशा सिंह प्रवक्ता के रूप में उपस्थित हुए।
संस्थान के प्राचार्य डॉ मुकेश ठाकुर द्वारा उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए यातायात प्रभारी प्रहलाद कुमार साहू जी द्वारा यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित विषयों के संबंध में छात्र-छात्राओं और शिक्षकगणों को जानकारी दी गई। तत्पश्चात यातायात नियमों एवं उनके पालन से संबंधित विषयों पर चर्चा करते हुए छात्र-छात्राओं को शपथ भी दिलाई गई। साथ ही यातायात टीम द्वारा राहगीर योजना के संबंध में जानकारी साझा कि गई जिसमें यह बताया गया कि यदि सड़क पर कोई दुर्घटना हो जाती है तो पुलिस की पेपर वर्क से बिना डरे उनकी सहायता की जानी चाहिए क्योकि इसके तहत सहयोग करने वाले का नाम गोपनीय रखी जायेगी और राहगीर योजना के तहत पुरुस्कृत भी किया जाएगा ।
इसके पश्चात आशा सिंह द्वारा साइबर सुरक्षा एवं ऑनलाइन होने वाले धोखाधड़ी एवं नुकसान के विषयों पर चर्चा करते हुए छात्र-छात्राओं को इस संबंध में जागरूक किया गया। साथ ही अभिव्यक्ति एप की जानकारी दी जाकर एप इंस्टाल कराया गया जो की किसी अप्रिय परिस्थिति में सहायता हेतु उपयुक्त है। उक्त कार्यशाला में संस्थान के छात्र-छात्राएं, शिक्षक गण व अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे। अंत में संस्था के प्राचार्य डॉ मुकेश ठाकुर द्वारा उपस्थित अतिथियों द्वारा कार्यशाला के सफल संचालन के लिए धन्यवाद ज्ञापन प्रेषित किया गया।