17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक जिले में होंगे विभिन्न कार्यक्रम
नर्मदापुरम। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को जिला भाजपा कार्यालय नर्मदापुरम में जिला कार्यशाला संपन्न हुई। कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रीति शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का जीवन राष्ट्र एवं समाज के प्रति समर्पित है, उनके जन्मदिन 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक भाजपा सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाएगी। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएगें जिसमें रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर, स्वास्थ शिविर, एक पेड़ माँ के नाम 25 सितंबर, रक्तदान शिविर 18 से 20 सितंबर, प्रधानमंत्री के जीवन पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म, प्रबुद्ध वर्ग संवाद, दिव्यांगों को उपकरण वितरण, विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान, वोकल फॉर लोकल का प्रचार, प्रधानमंत्री पर चयनित पुस्तक वितरण, सांसद खेल प्रतियोगिता, विकसित भारत चित्रकला प्रतियोगिता, मोदी विकास मैराथन, प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी, पंडित दीनदयाल जयंती 25 सितंबर, गांधी जयंती 2 अक्टूबर / लाल बहादुर शास्त्री जयन्ती कार्यक्रम जिला एवं मंडल स्तर पर आयोजित होंगे। उन्होने कहा कि यह हमारे लिये गौरव की बात है कि प्रधानमंत्री जी का जन्मदिवस इस वर्ष मध्यप्रदेश के धार में मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सेवा पखवाड़ा के दौरान प्रत्येक बूथ एवं मंडल स्तर पर अलग अलग कार्यक्रम आयोजित होंगे।
आत्मनिर्भर भारत अभियान के जिला संयोजक एवं जिला कोषाध्यक्ष लोकेश तिवारी ने अभियान के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भर भारत की दिशा में निरंतर अग्रसर है। इसी कड़ी में भाजपा ने 25 सितम्बर से 25 दिसम्बर 2025 तक आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान चलाने का निर्णय लिया है। अभियान का उद्देश्य है – जन-जन को आत्मनिर्भर भारत के संकल्प से जोड़ना, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना तथा समाज के कमजोर वर्गों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाना। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा हाल ही में की गई जीएसटी दरों में कटौती को भी जनता ने राहत के रूप में देखा है। जीएसटी में कमी से न केवल व्यापार और उद्योग जगत को मजबूती मिलेगी बल्कि आमजन को भी दैनिक उपयोग की वस्तुओं में सीधी राहत मिलेगी।
कार्यशाला में जिला अध्यक्ष प्रीति शुक्ला, संतोष पारिख, सुश्री राजो मालवीय, राजेंद्र हरदेनिया, हरिशंकर जायसवाल, सम्पत मूंदड़ा, सविता दीवान, अर्जुन पलिया, अखिलेश खंडेलवाल, प्रसन्न हर्णे, लोकेश तिवारी मंचासीन थे। कार्यक्रम का संचालन सेवा पखवाड़े के जिला संयोजक मुकेश चंद्र मैना एवं आभार निखिलेश चतुर्वेदी ने किया। कार्यशाला में सेवा पखवाड़ा जिला टोली सदस्य प्रशांत दीक्षित, ज्योति चौरे, मंडल अध्यक्ष, मंडल महामंत्री, मंडल प्रभारी, मोर्चा जिला अध्यक्ष महामंत्री, प्रकोष्ठों के जिला संयोजक सहित सेवा पखवाडा कार्यक्रम के जिला एवं मंडल टोली के सदस्य मौजूद थे। जिला मीडिया प्रभारी अमित महाला ने बताया कि कार्यशाला का प्रारंभ वंदना दुबे ने वंदे मातरम गीत से किया। साथ ही कार्यशाला में सोशल मीडिया विभाग के गजेन्द्र चौहान, राहुल ठाकुर एवं आईटी विभाग के राहुल पटवा के व्दारा टीवी स्क्रीन पर प्रेजेंटेशन दिखाया गया।