रीवा में होटल संचालक के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
आशियाना OYO होटल में चल रही थीं अवैध गतिविधियां, पुलिस ने मारा छापा
रीवा। जिले के समान थाना क्षेत्र अंतर्गत रतहरा नहर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर संचालित आशियाना OYO होटल अवैध गतिविधियों का गढ़ बन चुका था। होटल संचालक द्वारा नियमों और कानूनी प्रावधानों की खुलेआम अनदेखी करते हुए मैरिड और अनमैरिड कपल्स को कुछ निश्चित रकम लेकर घंटे-दो घंटे के लिए कमरे उपलब्ध कराए जाते थे। स्थानीय लोगों की शिकायतों और गुप्त सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने जब छापा मारा तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।
विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, लंबे समय से होटल में संदिग्ध गतिविधियों की खबरें मिल रही थीं। बताया जाता है कि होटल के संचालन में न तो सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा था और न ही OYO कंपनी द्वारा निर्धारित गाइडलाइन का। होटल में आने-जाने वाले लोगों की कोई भी सत्यापन प्रक्रिया नहीं होती थी, जिससे अपराध और अनैतिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल रहा था।
समान थाना प्रभारी विजय सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने बीते दिन होटल पर दबिश दी। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने होटल के कमरों की तलाशी ली, जहां से कई आपत्तिजनक स्थितियां और प्रमाण हाथ लगे। इसी दौरान मौके से समित पटेल नामक एक युवक को हिरासत में लिया गया, जिससे गहन पूछताछ जारी है।
थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि होटल संचालक द्वारा नियमों का उल्लंघन कर अवैध गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा था। इस पूरे मामले की जांच की जा रही है और संचालक सहित संबंधित जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि इस तरह के होटल और लॉज पर भी नियमित निगरानी रखी जाएगी ताकि समाज में फैल रही इस प्रकार की अव्यवस्था पर अंकुश लगाया जा सके।
डिस्ट्रिक्ट ब्यूरो प्रमुख कृष्णा द्विवेदी