थाना: मूसाझाग,बदायूँ।
थाना मूसाझाग पुलिस द्वारा 07 नफर अभि0गण को मय एक अदद तमन्चा नाजायज मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर व तीन अदद चाकू नाजायज व एक सब्बल व दो सरिया, दो प्लास, एक पेंचकस व एक टार्च,चोरी किए गए चाँदी के आभूषण तथा 01 छोटा हाथी एवं एक मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर बदायूँ श्री विजयेन्द्र द्विवेदी के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी उझानी डॉ0 देवेन्द्र कुमार के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान व संदिग्ध वाहनों की चैकिंग तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान में आज दिनांक 17.09.2025 को मूसाझाग पुलिस द्वारा दातागंज रोड ग्राम महरौली के सामने छोटा अन्डर पास के नजदीक संदिग्ध वाहन व संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर 07 अभियुक्तगण 1.अमन यादव पुत्र सतेन्द्र पाल यादव उम्र 23 वर्ष नि0 ग्राम हर्रे नंगला थाना हजरतपुर जनपद बदायूँ 2.लतीफ शाह पुत्र शमशेर शाह उम्र 24 वर्ष नि0 मौ0 गौसनगर कस्बा व थाना दातागंज जनपद बदायूं 3.नदीम पुत्र मोहम्मद जान उम्र 32 वर्ष नि0 मौ0 इकबाल नगर कस्बा जोया थाना डिडोली जनपद अमरोहा 4.प्रिन्स शाक्य पुत्र मुकेश शाक्य उम्र 22 वर्ष नि0 मौहल्ला अरेला वार्ड न0 04 निकट दुर्गा देवी मन्दिर कस्बा व थाना दातागंज जनपद बदायूँ 5.शिव रतन यादव पुत्र मुलचन्द्र यादव उम्र 23 वर्ष नि0 वार्ड न0 11 मौ0 बुद्धबाजार कस्बा व थाना दातागंज जनपद बदायूँ 6.नितेश पुत्र राजवीर सिंह उम्र 21 वर्ष नि0ग्राम हर्रे नगला थाना हजरतपुर जनपद बदायूँ 7.कैफ पुत्र नदीम उम्र 23 वर्ष नि0 वार्ड न0 11 मौ0 गौसनगर कस्बा व थाना दातागंज जनपद बदायूँ को मय एक अदद तमन्चा नाजायज 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 03 अदद चाकू नाजायज व 01 सब्बल व दो सरिया , 02 प्लास , 01 पेंचकस व 01 टार्च तथा एक मौके से छोटा हाथी वाहन एवं एक मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना मूसाझाग पर मु0अ0सं0 201/25 धारा 312,313 BNS व 3/25 (1-B)A, 4/25 (1-B)b A ACT थाना मूसाझाग, जनपद बदायूँ पंजीकृत किया गया । अभियुक्तगणो ने पूछने पर बताया कि साहब हम लोग आज एक छोटा हाथी पिकअप व एक मोटर साइकिल पर बैठकर ग्राम महरौली से चलकर गंगा एक्सप्रेस-वे के बराबर मे बनी पक्की सडक से चलकर अपनी पिकअप गाडी व मोटर साइकिल को अन्डर पास से पहले छिपा कर अन्डर पास के नीचे बैठ कर सडक किनारे पडे बिजली के मंहगे केविल जिनकी कीमत दसियों लाख के आस-पास होती है जो जमीन के नीचे विछाये जाते हैं, जिनके बारे मे हम लोगो ने पहले से ही जानकारी कर ली थी उन्ही केविल के बन्डलो की चोरी करने आये थे हमारे उन केविलो को चोरी करने से पहले ही हमे पुलिस ने पकड लिया और हमारी पिकअप व मोटर साइकिल भी पकड ली थी और चुप हो गये अमन आदि उपरोक्त आदि अभियुक्त गण से कडाई से पूछताछ करने पर सभी ने बताया कि हम लोगों ने करीब एक महीना पहले दातागंज से पहले बदायूँ को जाने बाली सडक पर खाटू श्याम मन्दिर से मन्दिर के कमरे के अन्दर रखे मुकुट बासुरी पायल व दान पात्र तोडकर रुपये चोरी किये थे। खाटू श्याम मन्दिर मे चोरी किये गये चाँदी के आभूषण मुकुट व अन्य चाँदी के जेवरात बरामद किये गये जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 295/25 धारा 305/331(4) बीएनएस पंजीकृत है तथा अभि0 अमन व लतीफ उपरोक्त द्वारा बसौवा गांव थाना उझानी के घर मे चोरी हुये जेवरात एक जोडी पाजेब चाँदी की व एक अंगुठी चाँदी की बरामद कराया। जिसके सम्बन्ध में थाना उझानी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 324/25 धारा 305(A) बीएनएस पंजीकृत है। उल्लेखनीय यह है कि खाटू श्याम मन्दिर की चोरी मे फरदीन पुत्र इद्ररीश नि0 वार्ड नं0 5 बडा इमाम वाडा थाना दातागंज व अरशद अली पुत्र सुबराती नि0 पुरैनी थाना दातागंज जनपद बदायूँ व मोहम्मद इद्ररीश पुत्र नूर मोहम्मद वार्ड नं0 11 कस्वा व थाना दातागंज बदायूँ का भी नाम प्रकाश मे आया है। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार किये गये अभि0गण का नाम व पताः-
1. अमन यादव पुत्र सतेन्द्र पाल यादव उम्र 23 वर्ष नि0 ग्राम हर्रे नंगला थाना हजरतपुर बदायूँ।
2.लतीफ शाह पुत्र शमशेर शाह उम्र 24 वर्ष नि0 मौ0 गौस नगर कस्बा व थाना दातागंज बदायूं।
3.नदीम पुत्र मोहम्मद जान उम्र 32 वर्ष नि0 मौ0 इकबालनगर कस्बा जोया थाना डिडोली अमरोहा।
4.प्रिन्स शाक्य पुत्र मुकेश शाक्य उम्र 22 वर्ष नि0 मौहल्ला अरेला वार्ड न0 04 निकट दुर्गा देवी मन्दिर कस्बा व थाना दातागंज बदायूँ।5.शिव रतन यादव पुत्र मुलचन्द्र यादव उम्र 23 वर्ष नि0 वार्ड न0 11 मौ0 बुद्धबाजार कस्बा व थाना दातागंज बदायूँ।
6.नितेश पुत्र राजवीर सिंह उम्र 21 वर्ष नि0ग्राम हर्रे नगला थाना हजरतपुर बदायूँ।
7.कैफ पुत्र नदीम उम्र 23 वर्ष नि0 वार्ड न0 11 मौ0 गौसनगर कस्बा व थाना दातागंज जनपद बदायूँ।
आपराधिक इतिहास:-
1. मु0अ0सं0 201/25 धारा 312,313 BNS व 3/25 (1-B)A, 4/25 (1-B)b A ACT थाना मूसाझाग, जनपद बदायूँ।
2. मु0अ0सं0 295/25 धारा 305/331(4) बीएनएस थाना दातागंज, जनपद बदायूँ ।
3. मु0अ0सं0 324/25 धारा 305(A) बीएनएस थाना उझानी जनपद बदायूँ ।
बरामदगी का विवरण-
1.एक अदद तमन्चा नाजायज 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
2. तीन अदद चाकू नाजायज
3. एक सब्बल व दो सरिया
4. दो प्लास , एक पेंचकस व एक टार्च
5. एक छोटा हाथी एवं एक मोटरसाईकिल
6. जेवरात एक जोडी पाजेब चाँदी की व एक अंगुठी चाँदी।
7. चोरी किये गए चाँदी के आभूषण व मुकुट । चाँदी के आभूषण मुकुट व अन्य चाँदी के जेवरात
गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली टीम –
1.थानाध्यक्ष श्री मान बहादुर सिंह थाना मूसाझाग मय पुलिस टीम
सोशल मीडिया सेल,बदायूँ।
इंडियन टीवी न्यूज
बदायूं जिला रिपोर्टर
दीपेंद्र राजपूत