डाक विभाग अब कराएगा वाहनों का बीमा
बदायूं। डाक विभाग के जरिये लोग अब अपने वाहनों का बीमा करा सकेंगे।
इसके लिए उन्हें अपने डाकिया से संपर्क करना होगा। लोग डाकिया को घर बुलाकर भी वाहन बीमा की सुविधा ले सकेंगे। वाहन बीमा की सुविधा इंडिया पोस्ट पैमेंट्स बैंक सेवा के तहत दी जाएगी। डाक विभाग जहां पहले चिठ्ठी पहुंचाने तक सीमित था,वहीं अब डाक विभाग अब कराएग
डाक विभाग अब कराएगा वाहनों का बीमा
बदायूं। डाक विभाग के जरिये लोग अब अपने वाहनों का बीमा करा सकेंगे। इसके लिए उन्हें अपने डाकिया से संपर्क करना होगा। लोग डाकिया को घर बुलाकर भी वाहन बीमा की सुविधा ले सकेंगे। वाहन बीमा की सुविधा इंडिया पोस्ट पैमेंट्स बैंक सेवा के तहत दी जाएगी। डाक विभाग जहां पहले चिठ्ठी पहुंचाने तक सीमित था,वहीं अब डाक विभाग इंडिया पोस्ट पैमेंट्स बैंक सेवा के तहत एक के बाद एक ग्राहकों को बेहतर सुविधायें प्रदान कर रहा हैं। इंडिया पोस्ट पैमेंट्स बैंक सेवा के तहत बैंकिंग सुविधायें पहले से ही मिल रहीं हैं, वहीं इस सेवा के जरिये लोगों के लिए वाहनों के बीमा की सुविधा भी दी गयी है।
वाहन का बीमा नजदीक के डाकघर में जाकर या फिर घर पर ही डाकिया को बुलाकर कराया जा सकता है। डाक विभाग ने ग्राहकों को वाहन बीमा की सुविधा देने के लिए कई बीमा कंपनियों से करार किया है। डाक अधीक्षक नीलेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि डाक विभाग की इंडिया पोस्ट पैमेंट्स बैंक सेवा के तहत ग्राहकों के लिए वाहन बीमा की सुविधा दी जा रही है। ग्राहक नजदीकि डाकघर या फिर डाकिया से संपर्क कर अपने वाहन का बीमा करा सकते हैं। डाकघर में खाता होना जरूरी डाक घर के माध्यम से वाहन बीमा की सुविधा लेने के लिए ग्राहक का इंडिया पोस्ट पैमेंट्स बैंक सेवा के तहत खाता खुला होना जरूरी है, अगर खाता पहले से नहीं है तो तुरंत भी महज आधार नंबर देकर खाता खुलवाया जा सकता है। बीमा के लिए ट्रेंड कराये डाकिया डाक विभाग ने अपने पोस्टमैन और ग्रामीण डाक सेवकों को वाहन बीमा की सुविधा दिलाने के लिए प्रशिक्षित किया है, जिससे वह ग्राहक के घर पर आकर या निकटतम डाकघर में वाहन बीमा की सुविधा दे सकें। डाकिया स्मार्टफोन का उपयोग कर तुरंत ग्राहक के वाहन का बीमा कर देंगे। बीमा की धनराशि लाकर कार्यालय में जमा करेंगे।
इंडियन टीवी न्यूज
बदायूं जिला रिपोर्टर
दीपेंद्र राजपूत