खबर सहारनपुर से
पुलिसकर्मियों पर महिला ने लगाया लव जेहाद और गैंगरेप का आरोप
सहारनपुर। थाना नकुड़ क्षेत्र के गाँव बिड़वी निवासी काजल सैनी ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर सनसनीखेज खुलासा करते हुए पुलिसकर्मियों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि सरसावा थाने में तैनात कॉन्स्टेबल मुर्सलीन ने मनोज शर्मा उर्फ सोनू बनकर पहले उससे संबंध बनाए और फिर शादी कर ली। बाद में पता चला कि मुर्सलीन पहले से शादीशुदा है। आज पीड़िता हिन्दू सामाजिक संगठन के संस्थापक विजय कांत चैहान के साथ पुलिस लाईन स्थित एसएसपी कार्यालय पहुंची जहां पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिये शिकायती पत्र में पुलिस कर्मियों पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया। पीड़िता का आरोप है कि मुर्सलीन और उसके साथियों कॉन्स्टेबल नवाब अली, कॉन्स्टेबल सादिक मलिक, एक दरोगा तथा सरसावा के रेस्टोरेंट संचालक आबुजर ने नशीला पदार्थ खिलाकर कई बार उसके साथ गैंगरेप किया और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया। विरोध करने पर उसे मारने और टुकड़े-टुकड़े कर शूटकेस में भरकर जंगल में फेंकने की धमकियां दी गईं। पीड़िता ने इस पूरे गिरोह पर अन्य लड़कियों को भी फंसाने का शक जताते हुए कड़ी कार्रवाई और बड़ी एजेंसी से निष्पक्ष जाँच कराने की माँग की है।
रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़