विकास रथ’ के माध्यम से आयोजित श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रमों से ग्रामीण जनता हो रही है लाभान्वित
जनकल्याण योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही अनेक विकास कार्यों के लोकार्पण व खातमुहूर्त संपन्न
झाकिर झंकार, आहवा (ता. 8)**
गुजरात राज्य के पिछले 24 वर्षों की जनविश्वास, सेवा और समर्पण की कहानी को जन-जन तक पहुंचाने वाला *‘विकास रथ’* अब सीमांत जिला डांग के डोंगरों में अपनी यात्रा कर रहा है।
डांग जिले में चल रहे ‘विकास सप्ताह’ कार्यक्रम के दूसरे दिन, भेन्सकातरी गांव से ‘विकास रथ’ को रवाना करते हुए विधायक श्री विजयभाई पटेल ने कहा कि *7 अक्टूबर 2001* का दिन भारत के राजनीतिक इतिहास में ‘मूक क्रांति’ का दिन था, जब श्री नरेंद्रभाई मोदी को गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
उन्होंने कहा कि उस समय मात्र 51 वर्ष की आयु में गुजरात के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले श्री मोदी ने तब से लेकर आज तक गुजरात और देश दोनों को जनकेंद्रित, पारदर्शी और जवाबदेह शासन दिया है। “नागरिक प्रथम” के सिद्धांत पर चलते हुए उन्होंने समाज के प्रत्येक क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाए हैं।
कार्यक्रम में विधायक श्री पटेल ने *भेन्सकातरी प्राथमिक विद्यालय* में पहुंचे ‘विकास रथ’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और सभी नागरिकों से *स्वदेशी व आत्मनिर्भर भारत अभियान* में सहयोग देने की अपील की।
इस अवसर पर वघई तालुका पंचायत अध्यक्ष श्री चंदरभाई गावित ने ‘विकास सप्ताह’ के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए सभी को इसमें सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दौरान राज्य व केंद्र सरकार की 24 वर्षों की विकास गाथा पर आधारित साहित्य का वितरण किया गया। साथ ही, स्वास्थ्य विभाग के लाभार्थियों को PMJAY कार्ड, तथा ICDS लाभार्थियों को आवश्यक किट का वितरण मान्यवरों द्वारा किया गया।
इस मौके पर भेन्सकातरी ग्राम पंचायत के सरपंच श्री मितेशभाई, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती कल्पनाबेन, अग्रणी नागरिक, ग्रामजन, और प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।