इंडियन टीवी न्यूज़ जिला रिपोर्टर नरेश जाटव कैलादेवी करौली राजस्थान।
करौली जिले के सपोटरा में स्थित गांव भूड़ की नरौली में विष्णु सैनी ने बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चे जर्जर छत के नीचे बैठकर शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर है,, काफी बार प्रशासनिक अधिकारियों को काफी बार अवगत कराया समस्याएं अभी भी बनी हुई है। ऐसी क्या मजबूरी है,, अगर कोई हादसा हो जाता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा स्कूल मैनेजमेंट या सरपंच प्रतिनिधि,, या विधायक या डी एस ओ, गांव वालों का कहना है कि प्रशासनिक अधिकारियों को स्कूल पर ध्यान देना चाहिए