पत्रकार सुरेन्द्र सिंह बड़ेर अलवर (इंडियन टीवी न्यूज़)
सोशल मीडिया पर अपराधियों को फॉलो करने और उनके कृत्यों का महिमामंडन करने वालों पर पुलिस ने कसी नकेल
डीडवाना–कुचामन पुलिस ने अपराधियों के महिमामंडन को रोकने और युवाओं को भटकाव से बचाने के उद्देश्य से चलाए विशेष अभियान के तहत कुचामन थाना क्षेत्र से तीन व्यक्तियों को डिटेन किया है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि ये लोग “kuchaman_gange_001” नामक गैंग से जुड़े अपराधियों के सोशल मीडिया फॉलोवर थे।
डिटेन व्यक्तियों से गहन पूछताछ जारी है, और यदि अपराधियों से किसी भी प्रकार का संबंध पाया गया तो कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस का स्पष्ट संदेश —
अपराध और अपराधियों का किसी भी रूप में समर्थन या प्रचार अस्वीकार्य है। ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।