बहराइच जिले के विकास खंड तेजवापुर छेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत केसवा पुर मजरा कारी पुरवा मे एक तेंदुआ जो काफ़ी आतंक मचाये था कई लोगो पर उसने जानलेवा हमला भी किया दो दिन पहले एक बुजुर्ग महिला को घायल कर के मौत के घाट उतार दिया था गांव मे बहुत दहशत का माहौल था
वन विभाग की टीम ने पिंजड़ा लगा कर उस को कैद कर लिया
जिससे गांव के लोगो मे काफ़ी खुशी का माहौल है गांव के लोगो ने वन विभाग को धन्यवाद भी दिया
गण्डारा बहराइच से
मुहम्मद आरिफ (क्राइम ब्यूरो चीफ )