बाङमेर के गुङामालानी से खबर
भारतीय किसान संघ ने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।
किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यह अंतिम ज्ञापन, है यदि समाधान नहीं हुआ तो करेंगे उग्र आंदोलन एसडीएम ने किसानों को आश्वासन देते कहा कि जल्दी ही मांगों का समाधान होगा
मांगे
1.किसानो का सही समय पर आदान अनुदान मीलना
2 बीमा क्लेम 3 बिजली समस्या 4 नहर क्षेत्र पानी एवं बिजली संचालन 5 सुअर पकङने के लिए वन विभाग कि टीम 6 मुंगफली एवं मुंग की तुलाई सम्बंधी समस्या 7 कृषि मंडियों व्यवस्था सूधार 8 कोऑपरेटिव बैंक की समस्याएं 10 अतिक्रमण हटाना तहसील परिसर के सामने अस्थाई धरना स्थल 11 KVK गुड़ामालानी की भूमि से अतिक्रमण हटाना
किशनाराम भादू Indian TV News Gudamalani