नगर निगम में महापौर का बड़ा ऑपरेशन-जन्म-मृत्यु विभाग में घोटाले और लापरवाही पर मेयर भड़के-क्लर्क को कॉलर पकड़कर बाहर कराया-तुरंत जाँच के आदेश-कर्मचारियों में हड़कंप- पहली बार दिखा मेयर का रौद्र रूप
सहारनपुर नगर निगम में शुक्रवार को अचानक माहौल तब गरमा गया – जब महापौर डॉ. अजय कुमार सिंह बिना सूचना दिए जन्म-मृत्यु विभाग में निरीक्षण के लिए पहुँच गए – विभाग में दाखिल होते ही उन्हें कई गंभीर अनियमितताएँ दिखीं – फर्जी प्रविष्टियाँ, देरी से प्रमाणपत्र जारी करना, रिकॉर्ड में छेड़छाड़ और शिकायतों का निस्तारण न होना जैसी गड़बड़ियाँ सामने आईं – इन अनियमितताओं को देखकर महापौर का पारा चढ़ गया – उन्होंने मौके पर ही क्लर्क सुरेंद्र को कॉलर पकड़कर बाहर निकलवा दिया और तत्काल प्रभाव से उसे विभाग से हटाने का सख्त आदेश जारी किया – इसके साथ ही महापौर ने अधिकारियों को पूरे जन्म-मृत्यु विभाग की जाँच शुरू करने के कड़े निर्देश दिए – महापौर की इस कार्रवाई ने पूरे नगर निगम में हड़कंप मचा दिया है – कई कर्मचारियों के चेहरे उतर गए हैं, जबकि कुछ ने फाइलें दुरुस्त करनी शुरू कर दी हैं – महानगर की गलियारों में चर्चा तेज है कि इस कार्रवाई के बाद कई और नाम सामने आ सकते हैं – महापौर के निर्देशानुसार अब विभाग में जारी सभी कार्यों, प्रमाणपत्रों की प्रविष्टियों और पेंडिंग मामलों की गहराई से जाँच की जाएगी-गड़बड़ी में शामिल किसी भी कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा-लंबे समय बाद नगर निगम में मेयर का इतना सीधा, तेज़ और निर्णायक एक्शन देखने को मिला है- जिसकी चर्चाएं शहर बाग में हो रही है
रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़