नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी चेयरमैन ने SIR फॉर्म भरकर जमा किया, कस्बा वासियों से जल्द जल्द से फॉर्म भरकर जमा करने की अपील की

बरेली। जनपद के नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी में एसआईआर फॉर्म भरने का कार्य तेज गति से जारी है। मंगलवार को नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में भी यह कार्य किया जा रहा है।
इसी क्रम में नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी अध्यक्षा इमराना बेगम ने SIR फॉर्म को भर कर जमा किया, लोगों से जल्द से जल्द SIR फॉर्म भरकर जमा करने की अपील की।
बूथ लेवल अधिकारी ने बताया कि कार्य तेज गति से किया जा रहा है और फॉर्म की मैपिंग भी की जा रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।
अभी भी कई छूटे हुए लोगों के एसआईआर फॉर्म भरे जा रहे हैं, ताकि कोई भी व्यक्ति इस प्रक्रिया से वंचित न रहे।
नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी की चेयरमैन इमराना बेगम ने जानकारी दी कि कार्य की लगातार निगरानी की जा रही है।
उन्होंने कार्य में लगे सभी कर्मचारियों को जल्द से जल्द और समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं। चेयरमैन ने बताया कि नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी में एसआईआर संबंधित कार्य शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाएगा।
प्रवन पाण्डेय
ITN National
जिला संवाददाता बरेली