*ब्रेकिंग न्यूज़ जनपद हरदोई*
*इंडियन टीवी न्यूज़*
*हरदोई ब्यूरो चीफ रफीक अहमद की रिपोर्ट*
*ट्रेन के चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम*

*बेनीगंज*( हरदोई) 14 अप्रैल कोतवाली क्षेत्र के अंतर ग्राम कुर्सी निवासी श्रवण कुमार 45 वर्ष पुत्र अशर्फीलाल श्रीवास्तव की ट्रेन के चपेट में आ जाने से मौके पर ही मृत्यु हो गई| सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया|
प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटनास्थल पर मौजूद परिजनों व ग्रामीणों ने बताया कि अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में मृतक के कुर्सी गांव से सटे कमलापुर में बैंड बाजा बजाने गया था लगभग 2:00 बजे के उपरांत कार्यक्रम से वापस आ रहा था तभी की बालामऊ से सीतापुर वाया शाहजहांपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन आ गई| ट्रेन की चपेट में आ जाने से व्यक्ति की मौके पर दर्दनाक मृत्यु हो गई |
प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया घटनास्थल पर पहुंचे आरपीएफ टीम के उप निरीक्षक हरीश चंद बाबू भारती व स्थानीय कोतवाली बेनीगंज के उपनिरीक्षक सत्य प्रकाश मिश्रा मैं पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल का निरीक्षण करने के पश्चात ,
मृतक श्रवण कुमार का शव पंचनामा भरकर शव विच्छेदन गृह भेज दिया गया है मृतक पांच भाइयों में से तीसरे नंबर का था वहीं पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है|