बरेली से इंडियन टीवी न्यूज़ जिला रिपोर्टर मंगल सिंह चौधरी
बरेली आपको बता दें कि जब से नगर का बायपास नेशनल हाईवे पैंतालीस का निर्माण हुआ है तभी से अब तक लेकर कई हादसे इस रोड पर हो चुके बिगत कई दिनों से लगातार एक्सीडेंट की घटनाओं की खबरें प्रकाश में आ रही है आज सुबह एक और भीषण हादसा इस हाईवे पर हो गया पिपरिया ब्रिज के पास प्रदीप विश्वकर्मा के चौबीस वर्षीय पुत्र योगेश विश्वकर्मा की हादसे में मौत हो गई हादसा इतना दर्दनाक था कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए तकरीबन बारह बजे की बात है कि योगेश विश्वकर्मा अपने निजी वाहन स्कूटी से पेट्रोल भरवाने बाईपास से जा रहा था तभी किनारे पर खड़े हुए ट्रक क्रमांक gj उन्नीस y सैतीस जीरो दो के पिछले हिस्से में स्कूटी सहित टकरा गया जिससे घटनास्थल पर ही बच्चे की मौत हो गई स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन को पता चलने के बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|