जी हां आपको बताते चलें कि,छतरपुर के बालाजी सरकार के पीठाधिश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के नागपुर कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों ने पाखंडी बोला था जिसके विरोध में ज्ञापन सौपा गया
कटनी दिनांक28-01-2023 क़ीआज दोपहर हजारों की तादाद में कलेक्ट्रेट पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति महोदया जी भारत सरकार नई दिल्ली के नाम कलेक्टर के माध्यम से सनातन धर्म, हिंदू धर्म को पाखंड मानने वाले एव बागेश्वर धाम सरकार श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी को पाखंडी बताने वाले अधर्मी के विरुद्धकार्रवाई की मांग की।धर्म विरोधी पाखंडीयों के विरुद्ध यह आंदोलन किया गया और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही होने की माग की गई।
रिपोर्ट राजेश कुमार तिवारी के साथ शैलेंद्र तिवारी