
कलेक्टर ने विद्यार्थियों से किया संवाद
कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने आज सीएम राइज स्कूल ब्यौहारी का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कक्षाओं में पहुंचकर शिक्षकों के अध्यापन के तौर-तरीकों का मुआयना किया। कलेक्टर ने स्कूल की शैक्षणिक गुणवत्ता, साफ-सफाई बेहतर से बेहतर करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि सीएम राइज स्कूल की गरिमा व प्रतिष्ठा के लिए जरूरी है। सीएम राइज स्कूल में विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो। कलेक्टर ने विद्यार्थियों से संवाद किया और उन्हें अच्छे से पढ़ाई करके जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
सीएम राइज स्कूल में कलेक्टर ने 9 वीं, 10 वीं, 11 वीं एवं 12 वीं कक्षा की अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम से पढ़ाई करने वाली छात्राओं से बात की। उन्होंने हिन्दी माध्यम की छात्राओं से कहा कि वे अंग्रेजी का भी अध्ययन करें, अच्छे से पढ़ाई करें। उन्होंने छात्राओं से पूछा कि उन्हें कोई दिक्कत तो नहीं है। शिक्षक समय पर आते हैं। पीने के पानी की समुचित व्यवस्था है। इस पर छात्राओं ने कहा कि उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। कलेक्टर ने विद्यार्थियों से विभिन्न प्रश्न भी पूछे। कलेक्टर ने प्राचार्य को निर्देशित किया कि कक्षाओं की खिड़कियों में जाली लगवाई जाये। कक्षाओं में आवश्यकतानुसार पंखे और पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की जाये। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री नरेंद्र सिंह धुर्वे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री फूल सिंह परमाची साथ में रहे।
Amrit Raj mritunjay sahu Reporter Burhar Shahdol mp Indian TV News