आज जिला बलरामपुर में पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में जिलाधिकारी डॉक्टर महेंद्र कुमार के साथ में अपर पुलिस अधीक्षक निर्माता सिंह 74 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बलरामपुर में परेड के मचं से गुजरने के दौरान मान प्रमाण ग्रहण करते हुए मुख्य अतिथि DMBIr डॉक्टर महेंद्र कुमार के साथ और
उतरौला/ ललिया क्षेत्र अन्तर्गत यूपी- 112 जागरूकता कैंप लगाया गया|
नम्रिता श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी यूपी-112/ यातायात श्रीमती ज्योतिश्री द्वारा थाना कोतवाली उतरौला/ ललिया क्षेत्र अन्तर्गत यूपी- 112 जागरूकता कैंप लगाया गया । किसी भी विषम परिस्थिति में तत्काल सहायता हेतु आमजनमानस को यूपी-112 के बारे में अवगत कराया गया।
संवाददाता ताजुद्दीन जिला बलरामपुर